Maihar News :मैहर में किसानों को पड़ी कुदरत की मार,अब शासन से कर रहे मदद की दरकार

Maihar News :मैहर जिले के रामनगर में सिंगरहा समाज के 2सौ से ज्यादा परिवार प्राकृतिक आपदा का शिकार हुए हैं सिंघाड़ की खेती करने वाले सिंगरहा समाज के किसान की अब आर्थिक स्थिति खराब हो चुकी है शासन प्रशासन से उचित मुआवजा की मांग कर रहे हैं।

दरअसल मामला जिले के रामनगर ब्लाक के ग्राम नादो का हैं जहां सिंगरहा समाज के 200 से ज्यादा परिवार की आर्थिक स्थिति खराब हो चुकी है किसानों ने बताया कि कर्ज़ लेकर सभी लोग तालाब में सिंघाड़ का फसल लगाते हैं मगर प्राकृतिक आपदा के चलते तालाब लगी फसल पूरी तरह से चौपट हो हो रही है।



इलाके के 200 परिवार इसी खेती से अपना गुजर बसर करते हैं पिछले दो साल से प्राकृतिक आपदा आ जाने के चलते फसल पूरी तरह से नष्ट हो गयी जिस वजह से पूरा समाज कर्ज़ में डूबा हुआ है और इससे परिवार की भी आर्थिक स्थिति खराब हो गयी है सभी ने अपनी पीड़ा सुनाते हुए सरकार से मुआवजे की दरकार की है

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here