मध्यप्रदेशविंध्यसतनाहिंदी न्यूज

Maihar News :हर शुक्रवार सुबह 11 से 12 बजे तक कलेक्टर फोन पर सुनेंगी समस्यायें

मैहर, मध्यप्रदेश।। राज्य शासन के निर्देशानुसार प्रत्येक मंगलवार को प्रातः 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक मैहर जिले के कलेक्टर कार्यालय से लेकर ग्राम पंचायत कार्यालय स्तर तक जनसुनवाई का आयोजन किया जा रहा है। कमिश्नर रीवा संभाग द्वारा ली गई समीक्षा बैठक के निर्देशानुसार मैहर कलेक्टर श्रीमती रानी बाटड ने कलेक्टर कार्यालय सहित एसडीएम और तहसील कार्यालयों में भी प्रत्येक शुक्रवार फोन पर आमजन की समस्यायें सुनने की व्यवस्था बनाई है।

प्रति शुक्रवार प्रातः 11 से 12 बजे तक कलेक्टर फोन पर सुनेंगी समस्यायें

इसके अनुसार कलेक्टर कार्यालय और एसडीएम कार्यालय, तहसीलदार कार्यालय द्वारा प्रमुख अधिकारियों के फोन नम्बर  (हेल्पलाइन) जारी किये गये हैं। जिन पर संबंधित क्षेत्र के आम नागरिक प्रति शुक्रवार प्रातः 11 से 12 बजे तक उच्च अधिकारियों को अपनी समस्यायें बताकर निराकरण करा सकेंगे। कलेक्टर कार्यालय मैहर द्वारा जारी हेल्पलाइन नम्बर के अनुसार जिला कलेक्टर मैहर  रानी बाटड 07674-299232 पर आमजन की समस्यायें सुनेंगी।



इसी प्रकार एसडीएम मैहर विकास सिंह 07674-232050, एसडीएम अमरपाटन आरती यादव 7974014384, एसडीएम रामनगर डॉ. आरती सिंह 9987777643, तहसीलदार अमरपाटन आरडी साकेत 8349870483 और तहसील रामनगर अनुराग सिंह 9329300654 पर शुक्रवार को 1 घंटे आमजन की समस्यायें सुनेंगे।

JAYDEV VISHWAKARMA

पत्रकारिता में 4 साल से कार्यरत। सामाजिक सरोकार, सकारात्मक मुद्दों, राजनीतिक, स्वास्थ्य व आमजन से जुड़े विषयों पर खबर लिखने का अनुभव। Founder & Ceo - Satna Times

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button