मध्यप्रदेशविंध्यसतनाहिंदी न्यूज
Maihar News :तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवक को कुचला, युवक की हुई मौके पर मौत

Maihar News :मैहर जिले के अमरपाटन थाना के सरबका के पास देर रात तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने एक बाइक सवार युवक को कुचल कर फरार हो गया। वही मौके पर ही बाइक सवार युवक की मौत हो गयी।

मृतक शिवेंद्र पाल 26 वर्ष पिता रामपाल पाल की मौत हो गई। मृतक उचेहरा के भटनवारा का रहने वाला था। घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पुलिस पहुँचकर मर्ज कायम घटना की जांच में जुटी है।