MP NEWS : माँ शारदा धाम मैहर को वाराणसी से जोड़ने नई रेल लाइन स्वीकृत कराने मैहर विधायक ने रेल मंत्री को लिखा पत्र
SATNA NEWS सतना।।मैहर विधायक नारायण त्रिपाठी ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र प्रेषित कर मैहर के शारदा धाम को रेल मार्ग द्वारा शिव की नगरी काशी से जोड़ने की मांग की गयी है, विधायक नारायण त्रिपाठी पत्र रेल मंत्री को पत्र लिखकर कहा है कि भारतीय रेल नवनिर्माण कर देश में अपना नेटवर्क निरंतर बढ़ा रहा है और दुर्गम व सुदूर इलाकों को भी जोड़ रहा है।
वही मध्यप्रदेश के सतना जिले के मैहर में स्थित मां शारदा देवी मंदिर जो कि देश का प्रमुख शक्तिपीठ है को शिव की नगरी काशी से जोड़ने के लिये नई रेल्वे लाइन की आवश्यकता है। इन दोनों प्रमुख धार्मिक स्थलों को सीधे रेल्वे लाइन से जोड़ने से यहां आने वाले करोड़ों धार्मिक यात्रियों को एक बड़ी सुविधा मिलेगी और आवागमन में उनके समय की बचत भी होगी। शिव और शक्ति के मिलन से देश में एक बहुत ही सार्थक संदेश जायेगा और रेल्वे सुविधा से वंचित इलाकों को रेल सुविधा मिल सकेगी।
यह भी पढ़े – Amit Pandey of Satna will be seen in Ajay Devgan starrer Bholaa
मैहर-अमरपाटन से सीधे रीवा- हनुमना – मिर्जापुर होते हुए वाराणसी को नई रेल्वे लाइन से जोड़ने से विन्ध्य और काशी क्षेत्र के लोगों को अत्यंत लाभ होगा साथ ही शक्ति स्वरूपा मां शारदा के दर्शन करने आने वाले धार्मिक श्रद्धालु शिव की नगरी काशी भी आसानी से पहुँच सकेंगे। इस नये रेल मार्ग के बन जाने से यह दोनों धार्मिक स्थल सीधे जुड़ जायेगें। रेल्वे के लिये भी यह मार्ग यात्रियों की संख्या के मापदंड में अत्यंत लाभकारी सिद्ध होगा।श्री त्रिपाठी ने कहा कि शिव और शक्ति के दो प्रमुख केन्द्रों के मिलन, विन्ध्य व पूर्वांचल क्षेत्र की जनता, धार्मिक श्रद्धालुओं व रेल्वे सुविधा से वंचित इलाकों को जोड़ने के लिये मैहर से वाराणसी नई रेल लाइन स्वीकृत की जाए।