मध्यप्रदेशविंध्यसतनाहिंदी न्यूज

Indian Idol – 10 के विजेता एवं सारे गा मा पा के सिंगर के साथ काम करेंगे मैहर के शिवा

SATNA NEWS ।। सतना जिले से मैहर के रहने वाले युवा नायक SJN शिवा शर्मा (SJN SHIVA SHARMA) इंडियन आइडल-10 के विजेता सारे गा मा के सिंगर सलमान अली (SALMAN ALI) के साथ बरबाद कर दूंगा के गाने पर करेंगे काम।

Image Credit By Satna Times

शिवा के कई गाने सोशल मीडिया पे छा रहे है जैसे देवो के देव,राम नशा, खलनायक(KHALNAYAK),भोले का नशा ,सरपंच (SARPANCH)जैसे कई सारे गाने सोशल मीडिया में काफी तेजी से वायरल एवं लोगो के दिलो में छा चुके है।

शिवा को लखनऊ में बेस्ट एक्टर अवार्ड से भी सम्मनित किया जा चुका है। आपको बता दे की शिवा शर्मा सतना जिले के मैहर के निवासी है।

भोले का नशा चढ़ा है, शिवा का ये गाना काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

इन्होंने अपनी मेहनत और लगनशीलता से कला और प्रतिभा के रूप में मध्यप्रदेश का नाम देश और दुनिया मे ऊंचा कर रहे है।

MP में सबसे तेज और भरोसेमंद खबरों के लिए  सतना टाइम्स ऐप को डाऊनलोड करें, इस लिंक पर करें क्लिक

 

JAYDEV VISHWAKARMA

पत्रकारिता में 4 साल से कार्यरत। सामाजिक सरोकार, सकारात्मक मुद्दों, राजनीतिक, स्वास्थ्य व आमजन से जुड़े विषयों पर खबर लिखने का अनुभव। Founder & Ceo - Satna Times

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button