Indian Idol – 10 के विजेता एवं सारे गा मा पा के सिंगर के साथ काम करेंगे मैहर के शिवा
SATNA NEWS ।। सतना जिले से मैहर के रहने वाले युवा नायक SJN शिवा शर्मा (SJN SHIVA SHARMA) इंडियन आइडल-10 के विजेता सारे गा मा के सिंगर सलमान अली (SALMAN ALI) के साथ बरबाद कर दूंगा के गाने पर करेंगे काम।
शिवा के कई गाने सोशल मीडिया पे छा रहे है जैसे देवो के देव,राम नशा, खलनायक(KHALNAYAK),भोले का नशा ,सरपंच (SARPANCH)जैसे कई सारे गाने सोशल मीडिया में काफी तेजी से वायरल एवं लोगो के दिलो में छा चुके है।
शिवा को लखनऊ में बेस्ट एक्टर अवार्ड से भी सम्मनित किया जा चुका है। आपको बता दे की शिवा शर्मा सतना जिले के मैहर के निवासी है।
भोले का नशा चढ़ा है, शिवा का ये गाना काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
इन्होंने अपनी मेहनत और लगनशीलता से कला और प्रतिभा के रूप में मध्यप्रदेश का नाम देश और दुनिया मे ऊंचा कर रहे है।
MP में सबसे तेज और भरोसेमंद खबरों के लिए सतना टाइम्स ऐप को डाऊनलोड करें, इस लिंक पर करें क्लिक