मध्यप्रदेशविंध्यसतनाहिंदी न्यूज
Maihar Car Accident :मैहर में भीषण सड़क हादसा, दो कारो की टक्कर में एक कि मौत, 10 लोग घायल

Maihar Car Accident:मध्यप्रदेश के मैहर जिले में दो कारों की आपस में जोरदार टक्कर हो गई. इस भीषण सड़क हादसे में 1 की मौत हो गई. वहीं हादसे में 10 लोग घायल बताए जा रहे हैं. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची.
Maihar Car Accident:अमदरा थाना अंतर्गत ग्राम कुसेडी में भीषण सड़क हादसा,दो कार कि टक्कर, मिली जानकारी अनुसार सड़क हादसे में एक मासूम बच्चे की मौत हो गयी है एवं वही 10 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे है,
मैहर पुलिस अमदरा पुलिस के साथ मैहर सीएसपी राजीव पाठक मौके पंहुचे,घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से सिविल अस्पताल मैहर में कराया गया भर्ती,देर रात की घटना।