Maihar Car Accident :डिवाइडर से टकराई कार गड्ढे में गिरी, चार की हुई मौत,कांच तोड़कर निकाले गए शव
Maihar Car Accident News :मध्यप्रदेश में रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। तेज रफ्तार वाहनों के अनियंत्रित होने से आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं। ताजा मामला मैहर जिले का है जहां एक तेज रफ्तार कार NH30 पर डिवाइडर से टकराकर अनियंत्रित हो गई। हादसा इतना भीषण था कि घटना में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए मैहर भेज दिया गया है।
कार सवार कटनी से मैहर की ओर आ रहे थे। उसी दौरान एनएच 30 पर कुसेड़ी नदी के पास यह कार डिवाइडर से टकराकर अनियंत्रित हो गई। और सड़क के नीचे चली गयी। कार में सवार चारों लोगों की हालत ऐसी थी कि मौके पर पहुंची पुलिस भी हैरान रह गई।
कार के उड़ गए परखच्चे
वही हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए है। शवों को कार का कांच तोड़कर बाहर निकालना पड़ा। हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मैहर अस्पताल भेज दिया है। वहीं हादसे में सुखविधान सिंह, दामोदर सिंह, पप्पू सिंह, अरविंद सिंह सिमरी की मौत हो गयी है। कार न. एमपी 35 सीए 5631 में सवार चारो मृतक पन्ना जिले के देवेंद्रनगर के निवासी बताये जा रहे है।
डिवाइडर से टकराकर सड़क के नीचे जा गिरी कार
वहीं, मिली जानकारी के अनुसार कार सवार शादी समारोह से होकर कटनी से मैहर की ओर आ रहे थे। तभी अनियंत्रित होकर हादसा हुआ। पुलिस ने शवो को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जांच में जुटी पुलिस
घटना स्थल मैहर एनएच 30 पर देखने वालों की भीड़ जमा हो गयी है। फिलहाल मैहर पुलिस ने हादसे की जानकारी मृतकों के परिजनों को दी है। और आगे की जांच में जुटी हुई है।