Satna News :वैलेंटाइन डे 14 फरवरी को संस्कृति रक्षा समिति ने मनाया मातृ पितृ पूजन दिवस

SATNA NEWS सतना।। जहां आज सारी दुनिया पाश्चात्य कल्चर की गंदगी की ओर अग्रसर है वही संस्कृति रक्षा समिति नागौद के कार्यकर्ता अपनी सनातन संस्कृति को संरक्षित करते हुए सच्चे प्रेम दिवस के रूप में मातृ पितृ पूजन दिवस का कार्यक्रम विगत 5 वर्षों से कर रहा हैं।

जिसका प्रमुख उद्देश्य भी माता_पिता के प्रति सेवा और सत्कार का भाव को प्रबल करना है हमारे आने वाली पीढ़ियों को सुसभ्य, संस्कारित एवं एक संगठित समाज का निर्माण करना हैं ।प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी संस्कृति रक्षा समिति नागौद के तत्वाधान में आयोजित मातृ पितृ पूजन दिवस का कार्यक्रम संपन्न हुआ। जिसमें प्रमुख रुप से मुख्य अतिथि श्री भारतेंदु शर्मा ( एसडीओपी नागौद ) मुख्य वक्ता श्रीमान लक्ष्मीकांत जी भाई साहब (सह विभाग कार्यवाह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सतना) विशिष्ट अतिथि श्रीमान चंदन जी अग्रवाल एवं श्रीमान वंशरूप जी तिवारी संस्कृति रक्षा समिति के अध्यक्ष आशीष बागरी जी एवं सचिव अखिल सिंह जी समेत उनकी संपूर्ण टीम इस कार्यक्रम में उपस्थित रही।
जिनके सहयोग और समर्पण से कार्यक्रम संपन्न हो सका संस्कृति रक्षा समिति गौ संरक्षण, पर्यावरण ,जल संरक्षण एवं शिक्षा के क्षेत्रों में संस्कारों को उत्कृष्ट स्तर पर ले जाने हेतु कार्य किए हैं एवं अपनी संस्कृति के संरक्षण के लिए सदैव कटिबद्ध हैं।