मध्यप्रदेशरीवाविंध्यहिंदी न्यूज

Rewa : अगर आप भी नए साल में जा रहे मुकुंदपुर जू (White Tiger Safari) घूमने तो रखे इन बांतो का विशेष धयान

रीवा।।संचालक महाराजा मार्तण्ड सिंह जूदेव व्हाइट टाइगर सफारी एंड जू मुकुंदपुर ने नववर्ष के उपलक्ष्य में 31 दिसंबर 2022 और 1 जनवरी 2023 के दौरान भ्रमण पर आने वाले पर्यटकों से अपील की है कि जू के भ्रमण के दौरान एक जिम्मेदार नागरिक का परिचय देते हुये जू प्रबंधन का सहयोग करें और जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें।

संचालक ने पर्यटकों के लिये जारी दिशा-निर्देशों में बताया कि व्हाइट टाइगर सफारी एण्ड जू मुकुन्दपुर मे भ्रमण के दौरान पर्यटक प्रवेश टिकिट के पीछे दिये गये निर्देशो को ध्यान से पढ़कर उनका पालन करना सुनिश्चित करें। जू मे प्रवेश करते समय प्रबंधन के निर्देशों का कड़ाई से पालन करे, जिसके कारण किसी परेशानी या जू प्रबंधन को अव्यवस्था का सामना न करना पड़े। उन्होने बताया कि जू मे अन्दर प्रवेश के साथ मादक पदार्थ, तम्बाकू, गुटका, सिगरेट, ज्वलनशील सामग्री एवं हथियार लेकर जाना प्रतिबंधित किया गया है।

यह भी पढ़े – केन्द्रों में भण्डारित धानों का परिवहन न होने से कलेक्टर ने जतायी नाराजगी

पर्यटकों से किसी भी वन्यप्राणी के साथ छेड़-छाड़ या उनको खाद्य सामग्री नहीं देने, शोर-शराबा नहीं करने, साथ चल रहे बच्चे एवं बुजुर्गो का विशेष ध्यान रखने, जू के अन्दर प्रबंधन द्वारा निर्धारित मार्गो का ही उपयोग करने, प्रतिबन्धित क्षेत्र मे प्रवेश नहीं करने एवं अनुशासन बनाये रखने की अपील की गई है। सभी पर्यटक हर वक्त निगरानी मे रहेगें। निर्देशों का उल्लंघन करने पर वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 38 के तहत वैधानिक कार्यवाही की जावेगी।

JAYDEV VISHWAKARMA

पत्रकारिता में 4 साल से कार्यरत। सामाजिक सरोकार, सकारात्मक मुद्दों, राजनीतिक, स्वास्थ्य व आमजन से जुड़े विषयों पर खबर लिखने का अनुभव। Founder & Ceo - Satna Times

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button