सतना ।।रीवा संभाग के कमिश्नर अनिल सुचारी ने सतना जिले के अमरपाटन में सीएम राइज उत्कृष्ट विद्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने विभिन्न कक्षाओं का भ्रमण कर विद्यार्थियों से स्कूल में की गयी पठन-पाठन व्यवस्थाओं का जायजा लिया। कमिश्नर ने विद्यार्थियों से संवाद करते हुए कहा कि सीएम राइज स्कूल में उच्च मानको के अनुसार पठन-पाठन की व्यवस्था की जा रही है। सभी विद्यार्थी पूरी लगन के साथ उपलब्ध सुविधाओं का उपयोग करते हुए अपने कैरियर को नई ऊचाई दें। स्कूल में अनुशासन, शिक्षा के स्तर तथा सुविधाओं में निरंतर सुधार हो रहा है। कमिश्नर ने मौके पर उपस्थित प्राचार्य को शासन के निर्देशों के अनुसार स्कूल में समस्त सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कमिश्नर ने विद्यालय की साफ-सफाई, फर्नीचर की उपलब्धता, शिक्षकों की पदस्थापना, पुस्तकालय व्यवस्था तथा खेल-कूद व्यवस्था सुनिश्चित करने निर्देश दिये।
निरीक्षण के समय मौके पर उपस्थित प्राचार्य पहलाद द्विवेदी ने बताया कि स्कूल में कक्षा 6वीं से 12वीं तक कुल 1789 विद्यार्थी अध्ययनरत हैं। स्कूल में शिक्षकों की कमी नहीं है। स्वीकृत पद के अनुसार 57 शिक्षक पदस्थ हैं। स्कूल भवन के सुधार तथा पुताई का कार्य किया जा रहा है। निरीक्षण के समय एसडीएम केके पाण्डेय, उप संचालक सतीश निगम, प्रभारी अधीक्षण यंत्री पीएचई शरद सिंह तथा शिक्षकगण उपस्थित रहे।