Pandit Dhirendra Krishna Shastri: बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री अक्सर सुर्खियों में रहते हैं. धीरेंद्र शास्त्री की शादी को लेकर कई बार चर्चाएं होती हैं. अब उन्होंने अपनी शादी के सवाल पर खुलकर जवाब दिया है. धीरेंद्र शास्त्री ने खुलासा करते हुए कहा कि वे जल्द ही सेहरा पहनेंगे और शादी करेंगे. उन्होंने जल्दी शादी करने की चौंकाने वाली वजह बताई है.
बागेश्वर धाम के महंत पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री अपने धाम बागेश्वर में कथा कह रहे हैं. इस दौरान धीरेंद्र शास्त्री पत्रकारों से चर्चा कर रहे थे. तभी किसी पत्रकार ने सवाल किया कि आपकी शादी कब होगी? इस पर उन्होंने खुलकर जवाब दिया.
जल्द ही सेहरा सजाने वाले हैं
शादी के सवाल पर बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने मुस्कुराकर जवाब देते हुए कहा कि शादी की चर्चा सुन-सुनकर हम बहुत पक गए. अब हम खुद कहने लगे कि माता जी बहू ढूंढ लो. उन्होंने कहा कि गुरु और माता-पिता की आज्ञा मिलते ही हम शादी कर लेंगे और जल्द ही सेहरा सजाने वाले हैं.”
लवेरिया भरे पत्र आ रहे
पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा, “अब शादी जल्दी करेंगे, क्योंकि अब कुछ पत्र आये हैं, जिसमें धमकी लिखी कि अगर आप बारात लेकर नहीं आये तो हम आत्महत्या कर लेंगे. तो ऐसे-ऐसे लवेरिया भरे पत्र आ रहे, इसलिए हमने एक वीडियो जारी किया कि इस तरह के कृत्य न करें. गुरु और माता-पिता की आज्ञा मिलते ही हम शादी कर लेंगे.”
इनसे जुड़ चुका है नाम
बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के बड़ी संख्या में श्रद्धालु हैं. पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का नाम कई बार कथावाचक और मोटिवेशनल स्पीकर जया किशोरी से जोड़ा जाता है, हालांकि दोनों ही इस बात का खंडन कर चुके हैं. उत्तराखंड की MBBS छात्रा शिवरंजनी धीरेंद्र शास्त्री से शादी करने को लेकर पैदल कलश यात्रा लेकर आई थी और उनसे शादी का प्रण लिया था.
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे सतना टाइम्स एप को डाऊनलोड कर सकते हैं। यूट्यूब पर