इंदौरहिंदी न्यूज

Live Indore Rangpanchami Ger 2024: अब पहुंची हिंद रक्षक गेर, एक घंटे रूककर रवाना हुए मुख्यमंत्री, मोहन यादव बोले- गौरवशाली परंपरा को मान देने आया हूं

Rangpanchami Ger 2024: इंदौर सालों पुरानी परंपरा को निभाते हुए शनिवार को शहरवासी रंगपंचमी पर गेर में रंगों से सराबोर हुए। सुबह 10 बजने के साथ ही आसपास विभिन्न हिस्सों से लोगों का हूजुम शहर की हृदयस्थली राजवाड़ा पर उमड़ने लगा था। रंगपंचमी की गेर में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव करीब दोपहर 12 बजे पहुंचे। मुख्यमंत्री ने इंदौरवासियों के साथ जमकर होली खेली। करीब एक घंटे तक इंदौर की गेर में रूककर मुख्यमंत्री मोहन यादव इंदौर से रवाना हो गए। इस दौरान वह लोधीपुरा से शकर बाजार तक एक किमी लगभग साथ रहे।

आज इंदौर में “गेर” में शामिल हो रहा हूँ।

मेरी ओर से प्रदेशवासियों को रंगपंचमी की हार्दिक बधाई!#DrMohanYadav#CMMadhyaPradesh

pic.twitter.com/QKoaGRN1TI

— Dr Mohan Yadav (Modi Ka Parivar)

सतना टाइम्स न्यूज डेस्क

हमारी नजर में आम आदमी की आवाज जब होती है बेअसर तभी बनती है बड़ी खबर। पूरब हो या पश्चिम, उत्तर हो या दक्षिण सियासत का गलियारा हो या गांव गलियों का चौबारा हो. सारी दिशाओं की हर बड़ी खबर, खबर के पीछे की खबर और एक्सक्लूसिव विश्लेषण का ठिकाना है satnatimes.in सटीक सूचना के साथ उसके सभी आयामों से अवगत कराना ही हमारा लक्ष्य है। Satna Times को आप फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, यूट्यूब पर भी देख सकते है।Contact Us – info@satnatimes.in Email - satnatimes1@gmail.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button