सतना।।निर्देशों के अनुसार संभाग के सभी जिलों के सभी विधानसभा क्षेत्रों में मतदाता सूची के संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्य किया जा रहा है। रीवा संभाग के कमिश्नर अनिल सुचारी ने सतना जिले के अमरपाटन विधानसभा क्षेत्र के दो मतदान केन्द्रों में पुनरीक्षण का जायजा लिया। उन्होंने मौके पर उपस्थित एसडीएम तथा बीएलओ को निर्देश देते हुए कहा कि मतदाता सूची में हर पात्र मतदाता का नाम अवश्य शामिल करें। निर्धारित प्रपत्र 6 में आवेदन लेते समय आवेदक की दो रंगीन फोटो, आधार संख्या तथा पते के निर्धारण के लिए दस्तावेज लें। बीएलओ पंजी को नियमित रूप से भरे। मतदाता सूची से मतदाताओं का नाम सत्यापन करने के बाद ही कांटे। निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार मतदाता सूची पुनरीक्षण का कार्य पूरा करायें।
कमिश्नर श्री सुचारी ने कहा कि सभी बीएलओ एंड्राइड फोन का उपयोग करें। इसमें गरूण एप डाउनलोड करके उसमें मतदाता सूची संबंधी जानकारी आनलाइन दर्ज करायें। मतदाता सूची के पुनरीक्षण का कार्य निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार पूरा करायें। निरीक्षण के समय एसडीएम अमरपाटन केके पाण्डेय, उप संचालक सतीश निगम, प्रभारी अधीक्षण यंत्री पीएचई शरद सिंह तथा बीएलओ उपस्थित रहे।