KJS सीमेंट प्लांट मामला: भूमि अधिग्रहण के मामले पर किसानों ने खोला मोर्चा की उचित मुआवजे की मांग

सतना।।मैहर में केजेएस सीमेंट प्लांट के द्वारा रेल लाइन बिछाने के लिए सोनवारी, बेल्दरा, लखवार जैसे गांव में केजेएस सीमेंट प्लांट द्वारा जमीन का अधिग्रहण किया गया जो कि ₹16 स्क्वायर फीट के हिसाब से कर लिया गया है और लोगों के खाते में पैसे भेज कर उसको पैसे लेकर जमीन को देने की मांग की जा रही है जिससे किसान परेशान हो रहे है और जिसके विरोध में किसानों द्वारा मोर्चा खोल दिया गया है और किसानों द्वारा जमीन की उचित मुवाबजे की मांग की जा रही है और kjs प्लांट द्वारा किसानों के साथ अत्यचार किया जा रहा जिससे किसान संघ के द्वारा मोर्चा खोला दिया गया है और किसानों द्वारा

न्यायालय की शरण भी ली गई और मामला हाई कोर्ट चल रहा है केजेएस सीमेंट प्लांट के द्वारा यदि उचित मुवाबजा नही मिलता है तो एक उग्र आंदोलन करने की बात कही जा रही है और जिसको लेकर अब किसानों ने मोर्चा भी खोल दिया गया है और अपनी मांगों को लेकर विरोध भी सुरु कर दिया है