गैजेट्सटेक न्यूजटेक्नोलॉजीहिंदी न्यूज

Kinetic Green Zing EV: काइनेटिक का ई-स्कूटर है सबसे किफायती, फुल चार्ज में चलेगा 120KM, स्पीड भी जबरदस्त

Kinetic Green Zing EV: मंहगाई के इस दौर में पेट्रोल से चलने वाली स्कूटर की तुलना में इलेक्ट्रिक स्कूटर को ड्राइव करना काफी किफायती हो गया है। यही कारण है लोगों के बीच इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिमांड काफी तेजी से बढ़ी है। आज हम बात कर रहे हैं काइनेटिक ग्रीन जिंग (Kinetic Green Zing) इलेक्ट्रिक स्कूटर की, जो कई आकर्षक डिजाइन के साथ आने वाला लो बजट स्कूटर है। कंपनी ने इसे पॉवरफुल बैटरी पैक के साथ मॉर्केट में लॉन्‍च किया है। समें आपको लंबी ड्राइव रेंज देखने को मिल जाती है।

Photo credit by Google

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको कई बेहतरीन फीचर्स मिलते हैं। जिससे कि इसे राइड करने का एक्सपीरियंस काफी शानदार हो जाता है। अगर आप भी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदने की सोच रहे है तो काइनेटिक का ई-स्कूटर आपके लिए काफी किफायती है।

Kinetic Green Zing EV: काइनेटिक का ई-स्कूटर है सबसे किफायती, फुल चार्ज में चलेगा 120KM, स्पीड भी जबरदस्त
Kinetic Green Zing EV: काइनेटिक का ई-स्कूटर है सबसे किफायती, फुल चार्ज में चलेगा 120KM, स्पीड भी जबरदस्त

मिलेंगी दमदार बैटरी (Kinetic Green Zing EV)

Kinetic Green Zing इलेक्ट्रिक स्कूटर में 60V, 22Ah क्षमता वाला बैटरी पैक दिया गया है। इस लिथियम आयन बैटरी पैक के साथ आपको 250W पावर वाला इलेक्ट्रिक मोटर मिलता है। जो ज्यादा पावर जेनरेट करने में सक्षम है। इसमें लगा इलेक्ट्रिक मोटर BLDC तकनीक पर आधारित है और काफी कैपेबल है। इस स्कूटर के बैटरी पैक को नॉर्मल चार्जर की मदद से आप 3 घंटे में फुल चार्ज कर सकते हैं।

इस EV में मिलती है 80 किलोमीटर की रेंज (Kinetic Green Zing EV)

इस स्कूटर के रेंज और स्पीड की बात करें तो इसे एक बार फुल चार्ज होने के बाद यह 80 किलोमीटर की रेंज तक चलने में सक्षम है। वहीं इसमें आपको 45 किलोमीटर प्रति घंटे का टॉप स्पीड मिल जाता है। कंपनी इसमें बेहतर और सेफ ब्रेकिंग के लिए दोनों व्हील में डिस्क ब्रेक का कॉम्बिनेशन देती है।

Kinetic Green Zing EV: काइनेटिक का ई-स्कूटर है सबसे किफायती, फुल चार्ज में चलेगा 120KM, स्पीड भी जबरदस्त
Kinetic Green Zing EV: काइनेटिक का ई-स्कूटर है सबसे किफायती, फुल चार्ज में चलेगा 120KM, स्पीड भी जबरदस्त

आधुनिक फीचर्स से लैस है ये EV (Kinetic Green Zing EV)

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में रिमोट स्टार्ट, पुश बटन स्टार्ट, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, डिजिटल ट्रिप मीटर और डिजिटल स्पीडोमीटर जैसे कई आधुनिक फीचर्स उपलब्ध कराए गए हैं।

Kinetic Green Zing की कीमत

इसके कीमत की बात करें तो कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 71,500 रुपये की शुरूआती एक्सशोरूम कीमत पर बाजार में उतारा है। इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 84,990 रुपये है।

Kinetic Green Zing EV: काइनेटिक का ई-स्कूटर है सबसे किफायती, फुल चार्ज में चलेगा 120KM, स्पीड भी जबरदस्त
Kinetic Green Zing EV: काइनेटिक का ई-स्कूटर है सबसे किफायती, फुल चार्ज में चलेगा 120KM, स्पीड भी जबरदस्त

Kinetic Green Zing ब्रेक और सस्पेंशन

ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो कंपनी ने इसके फ्रंट और रियर दोनों व्हील में डिस्क ब्रेक को दिया गया है। सस्पेंशन सिस्टम की बात करें तो फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क्स सस्पेंशन और रियर साइड में 3 टाइम एडजस्टेबल स्प्रिंग बेस्ड शॉक एब्जॉर्बर को दिया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे सतना टाइम्स व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते है

JAYDEV VISHWAKARMA

पत्रकारिता में 4 साल से कार्यरत। सामाजिक सरोकार, सकारात्मक मुद्दों, राजनीतिक, स्वास्थ्य व आमजन से जुड़े विषयों पर खबर लिखने का अनुभव। Founder & Ceo - Satna Times

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button