होम देश/विदेश मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ उत्तरप्रदेश जॉब/वेकैंसी एंटरटेनमेंट खेल लाइफस्टाइल टेक/गैजेट फैशन धर्म

भोजपुरी स्टार्स पर विवादों के बादल,पवन सिंह के बाद खेसारी लाल का वीडियो वायरल

Bhojpuri Star Video viral :भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार्स इन दिनों लगातार विवादों में घिरते जा रहे हैं। हाल ही में जहां पवन ...

विज्ञापन

Published on:

| सतना टाइम्स

भोजपुरी स्टार्स पर विवादों के बादल : पवन सिंह के बाद खेसारी लाल का वीडियो वायरल

Bhojpuri Star Video viral :भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार्स इन दिनों लगातार विवादों में घिरते जा रहे हैं। हाल ही में जहां पवन सिंह लखनऊ में एक कार्यक्रम के दौरान अपनी सह-कलाकार अंजलि राघव को अनुचित तरीके से छूने के मामले में विवादों में आए थे, वहीं अब अभिनेता खेसारी लाल यादव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

भोजपुरी स्टार्स पर विवादों के बादल : पवन सिंह के बाद खेसारी लाल का वीडियो वायरल

महिला फैन संग छेड़खानी का आरोप

वायरल वीडियो में खेसारी लाल यादव एक महिला प्रशंसक के शारीरिक बनावट पर टिप्पणी करते नजर आते हैं। वीडियो में वह कहते हैं – “ये बड़ी है के छोटी है? ये छोटी है, लेकिन इसका कुछ भी छोटा नहीं है।” इसके बाद वह फैन को गले लगाकर फ्लर्ट करते हैं और कहते हैं – “जिंदगी मिले तो खेसारी लाल यादव जैसी। जहां चाहता हूं, वहीं पकड़ लेता हूं।”इस बयान और हरकतों के चलते खेसारी सोशल मीडिया पर बुरी तरह ट्रोल हो रहे हैं। लोग उन्हें “घटिया व्यवहार” कहकर आलोचना कर रहे हैं और उनकी तुलना पवन सिंह से कर रहे हैं।

पवन सिंह का मामला ताज़ा

इससे पहले पवन सिंह का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वह अपनी को-स्टार अंजलि राघव की कमर पर हाथ रखते नजर आए थे। विवाद बढ़ने पर अंजलि राघव ने नाराजगी जताते हुए भोजपुरी इंडस्ट्री छोड़ने की घोषणा कर दी थी।

पवन सिंह ने मांगी माफी

मामला तूल पकड़ने के बाद पवन सिंह ने सोशल मीडिया पर अंजलि से माफी मांगते हुए लिखा –
“मेरा कोई गलत इरादा नहीं था। अगर मेरे किसी भी व्यवहार से आपको ठेस पहुँची है, तो मैं क्षमा चाहता हूं।”इसके बाद अंजलि राघव ने पवन सिंह को माफ कर दिया।

खेसारी की चुप्पी

पवन सिंह ने जहां माफी मांगकर मामला शांत करने की कोशिश की, वहीं खेसारी लाल यादव की ओर से अब तक कोई सफाई या बयान सामने नहीं आया है। फिलहाल सोशल मीडिया पर दोनों स्टार्स के वीडियो और उनके व्यवहार को लेकर जबरदस्त बहस छिड़ी हुई है।

पिछले पाँच वर्षों से पत्रकारिता में सक्रिय जयदेव विश्वकर्मा, जनसरोकार और जमीनी हकीकत की आवाज़ हैं। सामाजिक सरोकार, सकारात्मक पहल, राजनीति, स्वास्थ्य और आमजन से जुड़े मुद्दों पर इनकी पकड़ गहरी है। निष्पक्षता और सटीक ग्राउंड रिपोर्टिंग के लिए जाने जाने वाले जयदेव, जनता के असली सवालों को सामने लाने में यक़ीन रखते हैं।... और पढ़ें