Satna : शिक्षकों की शत-प्रतिशत उपस्थिति ऑनलाईन कराना बीआरसी की जिम्मेदारी- कलेक्टर

सतना ।।शिक्षा विभाग की विभागीय समीक्षा बैठक गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कलेक्टर अनुराग वर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। समीक्षा बैठक में कलेक्टर ने विकासखंडो के सभी बीआरसी को निर्देशित किया कि शिक्षकों की ऑनलाईन उपस्थित शत-प्रतिशत कराना सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने बीआरसी एवं बीईओ को निर्देशित किया कि वे स्कूलों में जाकर निरीक्षण करें तथा शिक्षकों की ऑनलाईन उपस्थिति, स्कूल में शिक्षकों की फोटो लगाना, विमर्श पोर्टल पर संपूर्ण जानकारी अपलोड कराना सुनिश्चित करें।

कलेक्टर ने जिले की 255 स्कूलों में कराये जाने वाले निर्माण कार्यों को समय-सीमा में पूर्ण कराने के निर्देश दिये। उन्होने बताया कि इसके लिये निर्माण एजेंसी बनाकर स्वीकृति राशि के अंतर्गत आवश्यक निर्माण एवं मरम्मत के कार्य पूर्ण करायें। बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी नीरव दीक्षित, डीपीसी विष्णु त्रिपाठी, सहायक संचालक शिक्षा एनके सिंह सहित सभी विकासखंडो के बीईओ एवं बीआरसी उपस्थित थे।

यह भी पढ़े – Satna : कलेक्टर ने हरी झंडी दिखाकर पीएम फसल बीमा योजना के रथ को किया रवाना

शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक में सीएम हेल्पलाईन, साइकिल वितरण, लैपटॉप वितरण, प्रोफाइल अपडेशन एवं मैपिंग, पाक्षिक परीक्षा मूल्यांकन, विद्यालयों में कंप्यूटर लैब की स्थापना, स्मार्ट क्लास स्थापना, इंस्पायर अवार्ड योजना, पीएमश्री स्कूल योजना की विकासखंडवार समीक्षा कर संबंधितों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

यह भी पढ़े – Singrauli : बैठकी वसूली से नाराज पार्षदों ने एसडीएम से की शिकायत,इस्तहार जारी कर विधिवत बाजार नीलामी कराने की उठाई मांग

कलेक्टर ने सभी बीईओ एवं बीआरसी को निर्देशित किया कि शिक्षक विहीन विद्यालयों की जानकारी दो दिवस में तैयार कर भेजना सुनिश्चित करें। जिला शिक्षा केन्द्र की शैक्षणिक सुविधा, पाठ्य-पुस्तक वितरण, राज्य शिक्षा पोर्टल में शासकीय, अशासकीय एवं मदरसा स्कूलों के पंजीयन की स्थिति, इंग्लिश ओलम्पियड पंजीयन, गणवेश वितरण, शिक्षा का अधिकार अधिनियम, समग्र शिक्षा अभियान, मनरेगा कन्वर्जेस के तहत निर्माण कार्यों की भी समीक्षा की गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here