गैजेट्सटेक न्यूजटेक्नोलॉजीहिंदी न्यूज

iQOO ला रहा है 6000 mAh और 80W चार्जिंग वाला दमदार स्मार्टफोन, फ्लैगशिप सेगमेंट में मचाएगा तहलका

iQOO Z9 Turbo: Vivo के सब ब्रैंड आईकू जेड9 टर्बो स्मार्टफोन को जल्द ही लॉन्च करने जा रहा है। यह एक फ्लैगशिप हैंडसेट होगा। जिसमें हाईटेक फीचर्स हो सकते हैं। चीनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वीबो ने अपकमिंग स्मार्टफोन के फोटोज शेयर किए हैं। इनमें हैंडसेट के डिजाइन, चिपसेट और बैटरी का पता चला है। आईकू जेड9 टर्बो में 6.78 इंच का OLED फ्लैट डिस्प्ले होगा। डिस्प्ले 1.5के रिजॉल्यूशन और 144Hz का रिफ्रेश रेट मिलेगा।

iQOO Z9 Turbo
Photo credit by Google

IQOO Z9 Turbo में संभावित प्रोसेसर

आईकू के नए स्मार्टफोन स्नैनड्रेगन 8एस जेन3 प्रोसेसर मिलेगा। साथ ही 12 और 16 जीबी रैम दी जा सकती है। iQOO Z9 Turbo के एजेज फ्लैट होंगे। स्मार्टफोन में चौकोर कैमरा दिया गया है। जिसमें दो सेंसर फिट दिए गए हैं। साथ ही आईओएस का लोगो है। यह डिवाइस ऑप्टिकल इमेज स्टैबलाइजेशन सपोर्ट करेगा।

डिवाइस में डुअल टोन एलईडी फ्लैश कैमरा मॉड्यूल में जगह दी गई है। गिजमोचाइना ने बताया कि यह आईकू 12 सीरीज का स्ट्रिप्ड डाउन वर्जन लगता है। कंपनी खुलासा कर चुकी है कि iQOO Z9 Turbo में स्नैपड्रैगन 8एस जेन3 प्रोसेर दिया जाएगा। यह स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 का टोन डाउन वर्जन है।

IQOO Z9 Turbo में बैटरी और कैमरा

अनुमान है कि iQOO Z9 Turbo में 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 6,000 एमएएच बैटरी होगी। स्मार्टफोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है। रियर में 50 मेगापिक्सल और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस होगा। यह डिवाइस एंड्रॉयड 14 ओएस को सपोर्ट करेगा।

JAYDEV VISHWAKARMA

पत्रकारिता में 4 साल से कार्यरत। सामाजिक सरोकार, सकारात्मक मुद्दों, राजनीतिक, स्वास्थ्य व आमजन से जुड़े विषयों पर खबर लिखने का अनुभव। Founder & Ceo - Satna Times

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button