IPS Transfer 2024: एक साथ 17 IPS अफसरों का तबादला, राज्य सरकार ने जारी किया आदेश, मिली नई जिम्मेदारी, देखें लिस्ट

IPS Transfer 2024: तमिलनाडु में एक बार फिर इंडियन पुलिस सर्विस के अधिकारियों का स्थानंतरण किया गया है। शासन द्वारा एक साथ 17 आईपीएस अफसरों के प्रभार में बदलाव किया गया है। सभी को नए पोस्ट पर पदस्थ किया गया है। कुछ अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है। तत्काल प्रभाव से तबादले का आदेश गृह विभाग ने जारी किया है। 8 पुलिस महानिरीक्षक और 7 उप निरीक्षकों को नई जिम्मेदारी सौंपी गई है।

आइडल विंग सीआईडी, चेन्नई के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) थिरु शैलेश कुमार को तमिलनाडु पुलिस हाउज़िंग कॉर्पोरेशन लिमिटेड का पुलिस महानिदेशक/अध्यक्ष और मैनेजिंग डायरेक्टर बनाया गया है। आईजीपी आइडल विंगह, सीआईडी डॉ आर धीनकरण को आइडल विंग सीआईडी के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

पुलिस महानिदेशक, जनरल, O/o. जीडीपी/HoPF, थिरु टी. सेंथिल कुमार को वेस्ट जॉन, कोइमबटोर पुलिस महानिरीक्षक पद पर तैनात किया गया है। थिरु रूपेश कुमार मीणा को इस्टैब्लिश्मेंट, O/o. जीडीपी/HoPF को तिरुनेल्वेलि शहर का कमिश्नर/आईजीपी बनाया गया है। डॉ महेंद्र कुमार राठौड़ को सामाजिक न्याय एवं मानव आधिकार का पुलिस महानिरीक्षक बनाया गया है। O/o. जीडीपी/HoPF चेन्नई पुलिस महानिरीक्षक पद पर डॉ बी. शमुंदेश्वरी को तैनात किया गया है।

सेंट्रल क्राइम ब्रांच, ग्रेटर चेन्नई पुलिस के नए एडिशनल कमिश्नर/आईजीपी टीएमटी ए. राधिका हैं। अपराध , चेन्नई पुलिस महानिरीक्षक पद पर डॉ पीके सेंथिल कुमारी को  नियुक्त किया गया है।

रामनाथापुरम रेंज के नए उप निरीक्षक डॉ अभिनव दीक्षित होंगे। रेलवे के नए डीआईजीपी थिरु अभिषेक कुमार होंगे। तिरुनेल्वेलि रेंज डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस के पद  पर डॉ पा मूर्ति को तैनात किया गया है। आईपीएस तबदला आदेश की सूची नीचे दी गई है-

ips transfer
ips transfer

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here