मध्यप्रदेशविंध्यसतनाहिंदी न्यूज

Satna : रैगांव विधानसभा क्षेत्र में कागजों पर चल रही नलजल योजना – कल्पना वर्मा

सतना।।रैगांव क्षेत्र की कांग्रेस विधायक कल्पना वर्मा ने आज पत्रकार वार्ता का आयोजन कर अपने क्षेत्र में चल रही शासन की विभिन्न योजनाओं को कागजी करार दिया। श्रीमती वर्मा ने बताया कि रैगांव विधानसभा क्षेत्र नलजल योजना का काम कागजों में चल रहा है। शहर से लगी पंचायत सोहावल में यह योजना कागजों में पूरी भी हो चुकी है। वास्तविकता यह है कि घर में लगी नलों की टोंटी से पानी की जगह हवा मिल रही है।

अधिकांश ग्राम पंचायतों में नलजल योजना का गुणवत्ताहीन कार्य कराया गया। घटिया पाइप बिछाये गये हैं। इस विधानसभा क्षेत्र की मुख्य समस्या विद्युत की है। जले ट्रांसफार्मर को समय पर नहीं बदला जाता। जिसके कारण आमजनता, किसान, छात्र-छात्रायें परेशान हो रहे हैं।

वितरण केन्द्रों में स्पेयर में 25 केवीए के दो 63 केवीए के एक ट्रांसफार्मर कम से कम रिजर्व में रखे जाने की व्यवस्था होनी चाहिये, जिससे कि जलने पर ट्रांसफार्मर तुरन्त बदला जा सके। श्रीमती वर्मा ने आरोप लगाया है कि डीएपी यूरिया है।

यह भी पढ़े – Satna : गोली की आवाज करने वाली बुलेट मोटर सायकल वाहन चालको की अब खैर नही,भेजें इस नम्बर पर फ़ोटो वीडियो..

खाद वितरण में प्रशासन द्वारा भारी लापरवाही बरती जा रही है, जिससे किसानों का काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। उन्होंने आरोप लगाया कि उनके विधानसभा क्षेत्र में धान खरीदी केन्द्र नहीं बनाये गये थे। विधानसभा में इस मसले को उठाने के बाद रैगांव, झाली, सिंहपुर, भाजीखेड़ा, नारायणपुर, डाम्हा, बसुधा, करही, शिवसागर आदि स्थानों पर खरीदी केन्द्र बना दिये गये। उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र में खाद्यान्न वितरण में फर्जीवाड़े का आरोप लगाते हुये कहा है कि अधिकांश केन्द्र नियमित नहीं खुल रहे।

यह भी पढ़े – Satna : सिद्धू मूसेवाला को मारी थी 6 गोलियां, तुझे 10 मारूंगा…’, 15 सेकंड के वॉइस मैसेज ने उड़ाए दुकानदार के होश

 पोंड़ी पंचायत में जांच में पाया गया कि स्टॉक में अधिक, रजिस्टर में स्टॉक कम दर्ज है। रैगांव विधायक ने अपनी एक वर्ष की कार्यकाल की उपलब्धियों को भी गिनवाया। जिनमें महाविद्यालय की स्थापना, शिवराजपुर, गुड़हा, करसरा में विद्युत सब स्टेशन, कोठी में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, पीसीसी सड़क एवं अन्य कई निर्माण कार्य तथा योजनाओं का लाभ क्षेत्र की जनता को उपलब्ध कराया जाना शामिल है।

JAYDEV VISHWAKARMA

पत्रकारिता में 4 साल से कार्यरत। सामाजिक सरोकार, सकारात्मक मुद्दों, राजनीतिक, स्वास्थ्य व आमजन से जुड़े विषयों पर खबर लिखने का अनुभव। Founder & Ceo - Satna Times

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button