टेक न्यूजटेक्नोलॉजीहिंदी न्यूज

1 जनवरी से iPhone यूजर्स नहीं चला पाएंगे WhatsApp ! कंपनी ने कर दिया है ऐलान

WhatsApp Ban: साल 2022 अब कुछ ही घंटों का मेहमान है और नया साल हाथ फैलाए आपके स्वागत को तैयार है लेकिन नया साल कुछ आईफोन यूजर्स को थोड़ा मायूस जरूर कर सकता है क्योंकि आईफोन से एक जरूरी सर्विस 1 जनवरी 2023 से पूरी तरह से बंद हो जाएगी. दरअसल एप्पल कंपनी ने ऐलान किया है कि नए साल से कुछ आईफोन मॉडल्स में WhatsApp पूरी तरह से बंद हो जाएगा और कंपनी इसका सपोर्ट वापस ले लेगी. इन मॉडल्स में और कोई दिक्कत नहीं आएगी यूजर्स इन पर कॉलिंग और इंटरनेट का मजा ले सकते हैं लेकिन इन पर WhatsApp चलाया नहीं जा सकेगा. 

किन आईफोन मॉडल्स में बंद हो जाएगा WhatsApp 

31 दिसंबर रात 12 बजे के बाद से एप्पल आईफोन 5 और एप्पल आईफोन 5c में WhatsApp काम करना पूरी तरह से बंद कर देगा. इसके बाद यूजर्स WhatsApp का इस्तेमाल इन आईफोन मॉडल्स में नहीं कर पाएंगे. यूजर्स इन मॉडल्स में और सभी सुविधाएं इस्तेमाल कर सकते हैं. व्हाट्सएप अपडेट करने का भी मौका नहीं मिलेगा. इन मॉडल्स का वर्जन काफी पुराना हो चुका है. ऐसे में इन पर अब यूजर्स WhatsApp का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे.

किन आईफोन मॉडल्स में बंद हो जाएगा WhatsApp 

31 दिसंबर रात 12 बजे के बाद से एप्पल आईफोन 5 और एप्पल आईफोन 5c में WhatsApp काम करना पूरी तरह से बंद कर देगा. इसके बाद यूजर्स WhatsApp का इस्तेमाल इन आईफोन मॉडल्स में नहीं कर पाएंगे. यूजर्स इन मॉडल्स में और सभी सुविधाएं इस्तेमाल कर सकते हैं. व्हाट्सएप अपडेट करने का भी मौका नहीं मिलेगा. इन मॉडल्स का वर्जन काफी पुराना हो चुका है. ऐसे में इन पर अब यूजर्स WhatsApp का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे.

आईफोन 5 और आईफोन 5C को ग्राहकों ने काफी पसंद किया था, ये ना सिर्फ बेहद ही दमदार मॉडल्स हैं बल्कि इनमें यूजर्स को काफी बेहतरीन फीचर्स भी दिए जाते रहे हैं. अगर आप भी इनमें से कोई भी मॉडल इस्तेमाल करते आए हैं तो अब आपको इसमें WhatsApp सपोर्ट नहीं मिलने वाला है. ऐसे में अब आपको WhatsApp चलाने के लिए इन दोनों मॉडल्स के ऊपर आने वाले आईफोन्स को चुनना पड़ेगा.

JAYDEV VISHWAKARMA

पत्रकारिता में 4 साल से कार्यरत। सामाजिक सरोकार, सकारात्मक मुद्दों, राजनीतिक, स्वास्थ्य व आमजन से जुड़े विषयों पर खबर लिखने का अनुभव। Founder & Ceo - Satna Times

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button