ऑटोमोबाइल (new launch car )टेक्नोलॉजी के बारे में जानकारी – भारत यह जापान, दक्षिण कोरिया और थाईलैंड के बाद एशिया का चौथा सबसे बड़ा कार बनाने वाले देश में शामिल है | टाटा मोटर्स ,मारुति सुजुकी एवं महिंद्रा ऐंड महिंद्रा जैसे भारतीय वाहन निर्माता ने घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय व्यवसाय को बढ़ावा दिया है |
इसके अलावा कई बहुराष्ट्रीय कार् कंपनियां भारतीय बाजार में उतरी है , जो हर तरह से घरेलू वाहन कंपनियों को टक्कर दे रही है, मोटर वाहन उद्योग मोटर वाहनों की डिजाइन, विकास , निर्माण ,विपणन और विक्रय करता है|
भारत की प्रमुख ऑटोमोबाइल निर्माण कंपनियां नीचे दिए गए सूची द्वारा आप देख सकते हैं :
- मारुति सुजुकी
- हुंडई मोटर इंडिया
- टाटा मोटर्स
- अशोक लीलैंड
- महिंद्रा ऐंड महिंद्रा
- फोर्स मोटर्स
- ट्रैक्टर्स एंड फार्म इक्विपमेंट लिमिटेड
- आयशर मोटर्स
- रॉयल एनफील्ड
- सोनालिका ट्रैक्टर्स हिंदुस्तान मोटर्स आदि शामिल है|
2023 से 2024 में और इसके आगे के आने वाले वर्ष में कई ऑटोमोबाइल कंपनी है ,जो एक लंबे समय के इंतजार के बाद धांसू ऑटोमोबाइल के साथ सबसे एडवांस कार लाने वाली है |
इसमें सबसे पहला नाम है ,मारुति सुजुकी कार (maruti suzuki)
मारुति सुजुकी कार लेकर आ रही है ,अब तक की सबसे बढ़िया एडवांस कार जिसमें कार निर्माण कंपनी अपनी मिड साइज एस युवी ,ग्रैंड विटारा को जल्द ही मार्केट में लाने वाली है| इसका उत्पादन अगस्त में शुरू किया जाएगा यह मारुति और टोयोटा की पार्टनरशिप में बनाई जाएगी| ग्रेड विटारा बाजार में एस-क्रॉस की जगह लेगी | कंपनी की ओर से इन कारों की बुकिंग की शुरुआत हो चुकी है |
इसका मुकाबला बाजार में पहले से उपलब्ध है नीचे दिए गए कारों से होगी ! जिसमें कई एडवांस्ड फीचर पाए जाएंगे
- Kia seltos
- Hyundai create
- Volkswagen
- MG Astor
- Nissan kick
- Skoda kushaq
इसकी डीलरशिप नेक्सा (nexa)को दी गई है ,विटारा की गिनती मारुति के सबसे एडवांस कारों में होगी |इस कार के कुछ विशेषताएं इस प्रकार है !
Feature Of This Car [इस कार की कुछ विशेषताएं ] A. ग्लोबल सी प्लेटफार्म पर आधारित होगी
B.1.5 लीटर के 1.5 Lit.k15 ( 4 )सिलेंडर से युक्त होगी
C.ड्यूल जेट माइल्ड हाइब्रिड पेट्रोल युक्त इंजन होगा|
एस क्रॉस को लोगों ने काफी पसंद किया था लेकिन बाजारों में नई एडवांस कर आने से इसकी बिक्री में काफी कमी आई ,आगे चलकर इसकी स्थिति को देखते हुए इसकी बिक्री पर रोक लगा दी गई मारुति विटारा के प्रतिद्वंदी कार हैं :
1. Hyundai create 2.kia seltos 3. टोयोटा अर्बन क्रूजर हाई राइडर ( Toyota arbun cruiser high rider )
मारुति सुजुकी देश की सबसे बड़ी कर निर्माता कंपनी है यही कारण है कि हर सिग्नल पर 10 में से 4 से 6 कार्य मारुति की नजर आती है मारुति सुजुकी भारतीय ऑटो बाजार में 41.6% हिस्सेदारी रखती है इसकी आने वाली कई कार्य सारे एडवांस्ड फीचर से फुलफिल माने जा रही है|
देश में बीते कुछ सालों में वाहन बाजार में एडवांस कार की मांग काफी बड़ी है ,इसी के साथ कारो में नई टेक्नोलॉजी वाला म्यूजिक सिस्टम मोबाइल टू कनेक्ट ऑल फीचर्स प्रोवाइड कराए जा रहे हैं |
जिन कारों में नई टेक्नोलॉजी वाला म्यूजिक सिस्टम दिया जा रहा है उसे एंड्राइड ऑटो और एप्पल कार प्ले वाला इंफोटेनमेट सिस्टम कहा जाता है ,ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री धीरे-धीरे टेक्नोलॉजी के मामले में काफी आगे जा रही है, आजकल बजट कारों मे (excellent feature) दिए जा रहे हैं |
अगर हाल ही में आपने नई कार ली है , और आपके मन में यह सवाल आएगा कि एंड्राइड ऑटो और एप्पल कर प्ले फीचर क्या होता है ?तो इस बारे में इस आर्टिकल में आपको पूरी जानकारी मिल जाएगी |
गूगल के ऑटोमोबाइल इन्फोटेनमेट सिस्टम को एंड्राइड ऑटो की जगह माना जाता है, और जो सिस्टम एप्पल तैयार करता है उसे एप्पल कारप्ले कहा जाता है यह कार के लिए जरूरी नहीं है ,लेकिन इसका चलन होने से यह जरूरी हो गया है|
कार खरीदते समय इसमें तीन खास बातें हमें जानना जरूरी है।
- एंड्राइड ऑटो के लिए आपको एंड्रॉयड एप डाउनलोड करना होगा
- एप्पल कर प्ले के लिए आपको आईओएस ( ios) एप को डाउनलोड करना होगा अपने फोन से आप क|र के अलग-अलग फीचर्स के साथ इंइंफोटेनमे सिस्टम को भी जोड़ सकते हैं।
- इस टेक्नोलॉजी से आपको कार में ज्यादा फोन का इस्तेमाल नहीं करना पड़ेगा
- एंड्राइड ऑटो की मदद से आप गूगल मैप्स ,कैलकुलेटर कॉलिंग, व्हाट्सएप का रिप्लाई, मनपसंद गाने इत्यादि के अलावा थर्ड पार्टी एप्स को लेटेस्ट कारो में मिलने वाले फीचर सपोर्ट में यह भी एक अच्छा विकल्प माना गया है|
- ऑटोमोबाइल निर्माण कंपनियों ने लेटेस्ट कारो में एडवांस फीचर के साथ काफी कुछ ऐड किया है, जिससे कि आप बिना चाबी के भी अपने कार को हैंडल कर सकते हैं कार के लोकेशन का पता लगा सकते हैं, और कार के अंदर आपको काफी एक्स्ट्रा एडवांस फीचर मिलते हैं ।
आईए जानते हैं कुछ लेटेस्ट कारों के बारे में with Advance automobile technology features
स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी शाओमी ने तो इलेक्ट्रॉनिक कार् लॉन्च की है :
1. शायोमी एस यू 7
2 .शायोमी एस यू 7 max
यह कार 2.78 सेकंड में 0 -100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ती है ,और टॉप रफ्तार 210 km/hour है।
शायोमी ने इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट में भी एंट्री मार ली है ।और एस यू 7 सीरीज की कूपे सेडान ईवी लॉन्च की है इसी के साथ 1.टेस्ला 2.पोर्शा 3.ऑडी 4. बीएमडब्ल्यू और 5.मर्सिडीज़ इन्हें टक्कर देने आई इलेक्ट्रिक कार देखने में काफी जबरदस्त है ।
श्यओमी की कंपनी की कार तीन कलर में मिलेगी
1.एक्वा ब्लू
2.मिनरल ग्रे
3.वडर्ग्रीन में उपलब्ध होगी
ईवी की पांच मुख्य टेक्नोलॉजी के फीचर
- ई मोटर्स बैटरी
- Best बैटरी
- हाइपर कास्टिंग
- ऑटोनॉमस ड्राइविंग और
- स्मार्ट केबिन
इसकी कीमत 25 से 35 लाख के बीच होगी एस यू 7 की बिक्री 2025 में शुरू होने की संभावना है इसी के साथ वनप्लस ,वीवो ,ओप्पो और एप्पल समेत कई कंपनियां इलेक्ट्रिक कारों को मार्केट में लाने की तैयारी कर रही है। एडवांस कार में ADAS सिस्टम आज के समय में दिया जाने वाला अत्याधुनिक फीचर है। यह फीचर एक ग्रुप होता है जिसमें ड्राइविंग को लेकर बेहतरीन बनाए जाने वाली कई सुविधा दी जाती है जिससे दुर्घटनाएं होने की संभावना काफी हद तक काम हो जाती है इसका उदाहरण है, 1.Mahindra xuv 700 जिसमें ADAS सिस्टम का इस्तेमाल किया जाता है | आप नई कार् लेने जाए तो उसके एडवांस फीचर के बारे में जानकारी अवश्य प्राप्त करे ।
Some new coming car with great feature (2024 and 2025 )
- Kia sonet (rs.7.99 lakh )
- Skoda superb (rs.54.00 lakh )
- Toyota urban cruiser Taisor (rs.7.74 lakh )
- Kia carens (rs.10.52 lakh )
- Kia seltos (rs.10.90 lakh )
- Lexus Lm (rs 2.00 crore )
- Hyundai creata N Line (16.82 lakh )
- BYD seal (rs.41.00 lakh )
- Mercedes-Benz GLA (rs 50.50 lakh )
- Honda Elevale (rs.11.69 to 16.5 lakh )