Satna News : बच्चों में निमोनिया की पहचाने करने 28 फरवरी तक चलेगा अभियान ‘‘सांस’’

सतना।।विश्व निमोनिया दिवस के अवसर पर बच्चो को निमोनिया से बचाने शनिवार को जिला अस्पातल सतना में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एलके तिवारी ने विशेष अभियान ‘‘सांस (सोशल अवयरनेस एंड एक्शन टू न्यूट्रीलाइज नियोमिया सक्सेसफुली)’’ का शुभारंभ किया।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एलके तिवारी ने बताया कि अभियान 12 नवम्बर 2022 से 28 फरवरी 2023 तक चलाया जायेगा। अभियान का मुख्य उद्देश्य निमोनिया के कारण शिशुओ की मृत्यु दर को कम करना है। विश्व निमोनिया दिवस पर जिले के पैरामेडिकल स्टाफ द्वारा जागरूकता कार्यशाला आयोजित की गई। इस अवसर पर जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ चरण सिंह, सिविल सर्जन डॉ केएल सूर्यवंशी, डॉ सुनील कारखुर, डॉ विजेता राजपूत, डॉ निर्मला पाण्डेय तथा पैरामेडिकल एवं डीपीएमयू स्टाफ मेंबर उपस्थित रहे।
यह भी पढ़े – MP : ऊर्जा साक्षरता अभियान में अब तक साढ़े 10 लाख लोगो ने कराया पंजीयन
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ तिवारी ने बताया कि बच्चों में निमोनिया की पहचान करने अभियान के तहत रणनीति बनाकर चिकित्सक और कर्मचारियो को प्रशिक्षित किया जायेगा। फरवरी 2023 तक चलने वाले अभियान में आशा एवं अन्य फ्रंटलाइन कार्यकर्ता घर-घर जाकर आमजन को जागरूक करेंगे। जिससे बच्चो में निमोनिया के लक्षणो की पहचान कर जल्द उपचार शरू किया जा सके। उन्होने बताया कि बच्चो को निमोनिया से बचाने और इससे होने वाली बीमारी एवं मृत्यु दर पर नियंत्रण के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रभावी रूप से बीमार बच्चो का स्वास्थ्य परीक्षण मैदानी कार्यकताओ द्वारा किया जाएगा।
यह भी पढ़े – Satna News : नेशनल लोक अदालत में हुआ 1746 प्रकरणों का निराकरण
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि उप स्वास्थ्य केन्द्र एवं हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर से निमोनिया के उपचार के लिए सिरप अमोक्सिसिलन एवं इंजेक्शन जेन्टामाइसिन की उपलब्धता सुनिश्चितता की जाएगी। स्वास्थ्य केन्द्रो में मानक पद्वति द्वारा निमोनिया के लक्षण के आधार पर उपचार दिया जाएगा। निमोनिया से बचाव रोकथाम एवं उपचार के लिए निर्धारित की गई आईईसी की उपलब्धता एवं प्रचार-प्रसार किया जाएगा।