बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी : भारतीय टीम का ऐलान ,इस नए खिलाड़ी को मिला मौका 

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी : भारतीय टीम का ऐलान ,इस नए खिलाड़ी को मिला मौका 
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी : भारतीय टीम का ऐलान ,इस नए खिलाड़ी को मिला मौका 

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी : भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली आगामी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए अपनी घोषणा कर दी है। भारतीय खिलाड़ी अगले महीने ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेंगे, जहां उन्हें मेज़बान टीम के साथ पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला खेलनी है। इस दौरे के लिए चयनकर्ताओं ने 18 खिलाड़ियों की टीम चुनी है, साथ ही तीन तेज गेंदबाजों को रिजर्व के रूप में रखा गया है।

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी : भारतीय टीम का ऐलान ,इस नए खिलाड़ी को मिला मौका 

अभिमन्यु ईश्वरन को टीम में जगह मिली है, जबकि तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा की अचानक एंट्री हुई है। नीतीश कुमार रेड्डी और हर्षित राणा भी पहली बार टेस्ट टीम का हिस्सा बने हैं, हालांकि, कुलदीप यादव अपनी कमर की चोट के कारण टीम में शामिल नहीं हो पाए, और ऑलराउंडर अक्षर पटेल को भी टीम से बाहर रखा गया है।

यह भी पढ़ें ~ Satna News :नशे के खिलाफ महिलाओं ने खोला मोर्चा, किया थाने का घेराव, पुलिस पर लगाये गम्भीर आरो

टीम में रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), यशस्वी जायसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नीतीश रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर को शामिल किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here