देशनई दिल्लीहिंदी न्यूज
Indian Railways : IRCTC ने रद्द की हैं 135 ट्रेने, जानिए कौन कौन सी ट्रेने हुई रद्द
![](https://satnatimes.in/wp-content/uploads/2022/10/images-1-24.jpeg)
नई दिल्ली।।भारतीय रेलवे, आईआरसीटीसी ने (Indian Railways, IRCTC Updates) ने आज शुक्रवार 21 अक्टूबर 2022 को मेंटेनेंस और ऑपरेशनल कारणों के चलते 135 ट्रेन रद्द (IRCTC Train Cancelled Today 21 October 2022) की हैं। IRCTC ने इसके अलावा 18 ट्रेन के सोर्स स्टेशन बदले हैं जबकि 17 ट्रेन शार्ट टर्मिनेट की हैं। रद्द की गई ट्रेनों में जिन पैसेंजर के टिकट बुक हैं रेलवे उनको रिफंड करेगी।
![](https://satnatimes.in/wp-content/uploads/2022/10/images-1-24.jpeg)
यदि आप ने भी इन ट्रेनों में अपनी टिकट कराई है तो अधिक जानकारी के लिए रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट https://enquiry.indianrail.gov.in/mntes अथवा NTES पर इन ट्रेनों की पूरी डिटेल देखें। यहाँ रद्द की गई कुछ ट्रेनों की लिस्ट (IRCTC Cancelled Train List Today) आपको बता रहे हैं।