मध्यप्रदेशविंध्यसतनाहिंदी न्यूज

Satna News :विश्व के16 देशों के 100 से ज्यादा वैज्ञानिकों के साथ एकेएसयू में इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस का गौरवपूर्ण शुभारंभ

सतना।।एकेएस विश्वविद्यालय सतना के आयोजकतत्व में सेकंड इंटरनेशनल कांफ्रेंस की शुरुआत 22 नवंबर 2023 को किया गया।इसमें 16 देशों के 100 से ज्यादा अतिथियों के साथ 120 संस्थानों के 600 प्रतिभागी इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस के गौरवपूर्ण शुभारंभ के शाक्षी बने।

Image credit by social media

अंतरराष्ट्रीय विषय सम्मत एडवांसेस एंड इन्नोवेशंस इन बायोटेक्नोलॉजी फॉर सस्टेनेबल बायो रिसोर्सेस एंड बायो इकोनामी विषय पर विभागाध्यक्ष और प्रोग्राम कन्वेनर डिपार्टमेंटआफ बायोटेक्नोलॉजी डॉ.कमलेश चौरे ने एड्रेस करते हुए बताया की आयोजन में बायोटेक रिसर्च सोसायटी इंडिया, विज्ञान भारती,द नेशनल एकेडमी ऑफ़ साइंसेज इंडिया, भोपाल चैप्टर, सेंटर फॉर एनर्जी एंड एनवायरमेंटल सस्टेनेबिलिटी इंडिया, सोसाइटी ऑफ़ लाइफ साइंसेज इंडिया, इंटरनेशनल बायो प्रोसेसिंग संगठन और माइक्रोबायोलॉजिस्ट समिति इंडिया के एसोसिएशन में आयोजित हो रही है उन्होंने कार्यक्रम के आयोजन के विविध पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की।


इसे भी पढ़े – MP Election 2023 :वीजेपी सुप्रीमो नारायण त्रिपाठी ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को लिखा पत्र



इसे भी पढ़े – IND vs AUS: भारत की हार से बौखलाए फैंस की शर्मनाक हरकत! ट्रेविस हेड की वाइफ और बेटी को दे रहे बलात्कर की धमकी


इस अंतरराष्ट्रीय आयोजन में प्रो.अशोक पांडे,सीएसएस, आईआईटीआर लखनऊ, इंडिया, प्रो.समीर खनाल, जनरल सेक्रेटरी आईबीए,जनरल यूनिवर्सिटी ऑफ हवाई,होनोलूलू यूएसए,प्रो.मोहम्मद तेहरजादेह, यूनिवर्सिटी ऑफ़ बोरास, स्वीडन,डॉक्टर रेणु बढ़वा, एआई एसटी,जापान,प्रो. क्रिस्टोबॉल एन.एग्यूलर, मैक्सिको,मुख्य अतिथि डॉ.भास्कर नारायण,डायरेक्टर, सीएसआईआर, आईआईटीआर, लखनऊ ने एडवांस एंड इनोवेशन पर की नोट व्याख्यान दिया उन्होंने कॉस्ट टू डेयर फॉर बेस्ट इनोवेशन पर चर्चा की , प्रो. सुनीता शर्मा,विज्ञान भारती,, प्रो.बी.ए. चोपडे, प्रो, आर.एस. त्रिपाठी,शिवेश प्रताप सिंह, प्रिंसिपल डिग्री कॉलेज,सतना उपस्थित रहे। विश्वविद्यालय के मंच से विश्वविद्यालय के कुलाधिपति श्री बी.पी. सोनी जी ने अध्यक्षीय उद्बोधन दिया।


MP में सबसे तेज और भरोसेमंद खबरों के लिए सतना टाइम्स ऐप को डाऊनलोड करें, इस लिंक पर करें क्लिक


उन्होंने विश्व सरकार की अवधारणा पर अपने विचार मंच से साझा किया।प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी ने सेकंड इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस को मंच से शुभकामना देते हुए सफलता की कामना की । कार्यक्रम के अंत में अतिथियों को मोमेंटो प्रदान किए गए। आभार प्रदर्शन प्रतिकुलपति डॉ. हर्षवर्धन ने दिया। कार्यक्रम का संचालन बायोटेक फैकल्टी माही चौरे ने किया। कार्यक्रम में विभाग के फैकल्टी अश्विनी ए, वाउ,कीर्ति समदरिया,अर्पित श्रीवास्तव, डॉक्टर दीपक मिश्रा,पारस कोसे,धीरेंद्र मिश्रा,पीयूष कांत राय,विवेक अग्निहोत्री,
शैली मिश्र, कमलेश सोनी की भूमिका सराहनीय रही। शुभारंभ कार्यक्रम के अंत में गीत संगीत कला का एक बहुरंगी कार्यक्रम विश्व के अतिथियों के समक्ष पेश किया गया इस इंद्रधनुषी प्रस्तुति ने सभी का मन मोह लिया।

JAYDEV VISHWAKARMA

पत्रकारिता में 4 साल से कार्यरत। सामाजिक सरोकार, सकारात्मक मुद्दों, राजनीतिक, स्वास्थ्य व आमजन से जुड़े विषयों पर खबर लिखने का अनुभव। Founder & Ceo - Satna Times

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button