करियरनौकरी/जॉबहिंदी न्यूज

India Post GDS 4th Merit List / Result 2023 | ग्रामीण डाक सेवक Result जारी

India Post GDS 4th Merit List / Result 2023 : भारतीय डाक विभाग के द्वारा भारत के विभिन्न प्रदेशों में ग्रामीण डाक सेवक (GDS) के कुल 40889 पदों पर भर्ती हेतु ऑनलाइन आवेदन फॉर्म जारी किया गया था, जो भी उम्मीदवार इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन किये थे उनका आज चौथी मेरिट लिस्ट आयोग द्वारा जारी की गई है, यदि आपका सलेक्शन पहले की तीनों लिस्ट में नही हुआ है तो आप अपना रिजल्ट नीचे दिए लिंक के जरिये डाउनलोड कर सकते हैं।

India Post GDS की 4th मेरिट लिस्ट आज 07 जून 2023 को जारी कर दिया गया है, ऐसे में इस लेख के माध्यम से आप इसके रिजल्ट के जांच करने की प्रक्रिया को विस्तारपूर्वक जानेंगे।

India Post GDS Recruitment 2023 – संक्षिप्त विवरण

 

आवेदन फीस

जनरल/ओबीसी100/- रुपये
एससी/एसटी/दिव्यांगशून्य/- रुपये
महिलाशून्य/- रुपये
परीक्षा शुल्क का भुगतान करने का मोडडेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/नेट बैंकिंग/बैंक चालान

आयु सीमा – 16/02/2023

न्यूनतम आयु18 वर्ष
अधिकतम आयु40 वर्ष

इसके अलावा नियमानुसार आयु में अतिरिक्त छूट भी दी जाएगी।

भर्ती का नामग्रामीण डाक सेवक भर्ती 2023
भर्ती बोर्ड का नामभारतीय डाक
पद का नामग्रामीण डाक सेवक (GDS)
आवेदन की प्रक्रियाऑनलाइन
श्रेणीSarkari Result
पदों की संख्या40889 पद
चयन-प्रकियामेरिट के आधार पर

MP में सबसे तेज और भरोसेमंद खबरों के लिए  सतना टाइम्स ऐप को डाऊनलोड करें, इस लिंक पर करें क्लिक

महत्वपूर्ण तिथियाँ

आवेेेदन की शुरुआत27/01/2023
आवेदन करने की आख़िरी तारीख़16/02/2023
आवेदन शुल्क भुगतान करने की आख़िरी तिथि16/02/2023
फॉर्म सुधार तिथि17/02/2023 से 19/02/2023 तक
मेरिट जारी होने की तिथि11/03/2023
दूसरी मेरिट लिस्ट जारी तिथि11/04/2023
तीसरी लिस्ट जारी तिथि13/05/2023
चौथी मेरिट लिस्ट जारी तिथि07/06/2023

 

 

India Post GDS Recruitment का विवरण

पद का नामपदों की संख्यायोग्यता
ग्रामीण डाक सेवक (GDS)40889एक विषय के रूप में गणित और अंग्रेजी के साथ कक्षा 10वीं उत्तीर्ण और स्थानीय भाषा का ज्ञान।

इसके अलावा पदों और उनके योग्यता से जुड़ी अधिक जानकारियों के लिए पूरी अधिसूचना पढ़ें।

सतना टाइम्स न्यूज डेस्क

हमारी नजर में आम आदमी की आवाज जब होती है बेअसर तभी बनती है बड़ी खबर। पूरब हो या पश्चिम, उत्तर हो या दक्षिण सियासत का गलियारा हो या गांव गलियों का चौबारा हो. सारी दिशाओं की हर बड़ी खबर, खबर के पीछे की खबर और एक्सक्लूसिव विश्लेषण का ठिकाना है satnatimes.in सटीक सूचना के साथ उसके सभी आयामों से अवगत कराना ही हमारा लक्ष्य है। Satna Times को आप फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, यूट्यूब पर भी देख सकते है।Contact Us – info@satnatimes.in Email - satnatimes1@gmail.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button