होम देश/विदेश मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ उत्तरप्रदेश जॉब/वेकैंसी एंटरटेनमेंट खेल लाइफस्टाइल टेक/गैजेट फैशन धर्म

रोमांचक मुकाबले में भारत 4 रन से हारा, मंधाना-हरमनप्रीत की मेहनत बेकार; क्या वर्ल्ड कप सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हुई टीम इंडिया?

  क्रिकेट वर्ल्ड कप: ICC महिला विश्व कप 2025 में भारतीय टीम की मुश्किलें बढ़ गई हैं। एक बेहद रोमांचक और करीबी ...

विज्ञापन

Published on:

| सतना टाइम्स


 

क्रिकेट वर्ल्ड कप: ICC महिला विश्व कप 2025 में भारतीय टीम की मुश्किलें बढ़ गई हैं। एक बेहद रोमांचक और करीबी मुकाबले में इंग्लैंड ने भारत को 4 रनों से हरा दिया है। यह इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया की लगातार तीसरी हार है, जिससे उसके सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को करारा झटका लगा है।

 

आखिरी ओवरों में पलटा मैच

 

इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने 289 रनों का मजबूत लक्ष्य रखा था। जवाब में, भारतीय टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में 284 रन ही बना पाई।

मैच का निर्णायक मोड़ आखिरी 3 ओवरों में आया, जब भारत को जीत के लिए सिर्फ 27 रन चाहिए थे और क्रीज पर सेट बल्लेबाज मौजूद थीं। लेकिन 47वें ओवर में दीप्ति शर्मा (50 रन) का विकेट गिरने के बाद टीम इंडिया दबाव में आ गई। अमनजोत कौर जैसी बल्लेबाज दबाव में प्रदर्शन नहीं कर पाईं और भारत लक्ष्य से महज 4 रन दूर रह गया।

 

मंधाना और हरमनप्रीत की शानदार पारियां व्यर्थ

 

भारतीय पारी की शुरुआत खराब रही, जब टीम ने 42 रन पर 2 विकेट गंवा दिए। इसके बाद, स्मृति मंधाना और कप्तान हरमनप्रीत कौर ने पारी को संभाला और 125 रनों की बेहतरीन साझेदारी की।

  • स्मृति मंधाना शतक से चूक गईं, उन्होंने 88 रनों की शानदार पारी खेली।
  • हरमनप्रीत कौर ने भी फॉर्म में वापसी करते हुए महत्वपूर्ण 70 रन बनाए।

इन दोनों की मेहनत के बाद मंधाना और दीप्ति शर्मा ने भी 67 रनों की अहम साझेदारी की, जिससे जीत आसान लगने लगी थी, लेकिन आखिरी क्षणों में बल्लेबाजों का विकेट पर न टिक पाना टीम की हार का कारण बना।

 

सेमीफाइनल की दौड़ में बड़ा झटका

 

इस जीत के साथ ही इंग्लैंड ने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका भी अंतिम-4 में प्रवेश कर चुकी हैं। अब सेमीफाइनल के चौथे स्लॉट के लिए भारत समेत 5 टीमों के बीच कड़ी जंग छिड़ गई है।

सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए अब भारत को अपने आगामी दोनों मैच हर हाल में जीतने होंगे। इसके साथ ही, टीम को यह सुनिश्चित करना होगा कि समान अंक होने की स्थिति में उसका नेट रन रेट बाकी दावेदार टीमों से बेहतर हो। टीम इंडिया के अब सिर्फ दो मैच बचे हैं, जो उसे न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के साथ खेलने हैं।


प्रांशु विश्वकर्मा, ग्राफिक डिजाइनर, वीडियो एडिटर और कंटेंट राइटर है।जो बिजनेश और नौकरी राजनीति जैसे तमाम खबरे लिखते है।... और पढ़ें