मध्यप्रदेशविंध्यसिंगरौलीहिंदी न्यूज

Singrauli : पुलिस कन्ट्रोल रूम में महिला आरक्षक के साथ अभद्रता,एक आरक्षक निलंबित, दूसरे पर दरियादिली



सिंगरौली ।। पुलिस अधीक्षक दफ्तर के परिसर में स्थापित पुलिस कन्ट्रोल रूम में तैनात एक महिला आरक्षक के साथ दो आरक्षकों ने गाली-गलौज किया है। यह घटना कल एक जनवरी के शाम के वक्त की है। चर्चाओं के मुताबिक आरक्षक नशे की हालत में थे। सूचना मिलने के कई घण्टों बाद बमुश्किल से एक आरक्षक को एसपी ने निलंबित करते हुए दूसरे आरक्षक पर बड़ा दरियादिली दिखाये जाने के आरोप लग रहे हैं।


घटना के संबंध में सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कल 1 जनवरी की शाम के वक्त पुलिस कन्ट्रोल रूम में तैनात एक महिला आरक्षक के साथ दो आरक्षकों ने गाली-गलौज शुरू कर दिया। बताया जा रहा है कि नशे मु धुत्त आरक्षकों के नियत को भांपते हुए महिला आरक्षक ने अंदर से दरवाजा बंद कर ली। कुछ देर तक दोनों आरक्षक कन्ट्रोल रूम के बाहर गाली-गलौज करते रहे। घटना की सूचना पीडि़त आरक्षक ने एसपी की यहां दी। आज सोमवार की देर शाम एक आरक्षक को निलंबित करते हुए मेडिकल परीक्षण के लिए अस्पताल ले जाया गया। इसमें से एक पुलिस आरक्षक दुबके से भाग निकला। सोमवार की देर शाम किसी तरह एक आरक्षक को निलंबित कर दिया गया। जबकि सूत्र बता रहे हैं कि घटना में दो आरक्षक शामिल थे। दूसरे आरक्षक पर पुलिस अधिकारियों की मेहरबानी से कई सवाल खड़े होने लगे हैं।

यह भी पढ़े – Satna : कलेक्टर की ट्विन्स बेटिया रायसा और मायरा ने पौधे रोपकर मनाया अपना जन्मदिन

सीसीटीवी कैमरा उगलेगा राज
सूत्र बता रहे हैं कि नशे में धुत्त दोनों आरक्षकों ने एसपी दफ्तर के परिसर में चंद कदम दूर स्थित पुलिस कन्ट्रोल रूम में शराब के नशे में धुत्त होकर जिस तरह से परिसर को शर्मसार किया है ऐसे में अब सीसीटीवी कैमरा के फुटेज से ही राज खुल जायेगा। बशर्ते शुद्ध मन एवं पारदर्शिता के साथ जांच करनी होगी। अन्यथा एक आरक्षक पर कार्रवाई कर पुलिस अधिकारी इतिश्री कर लेंगे। वहीं चर्चा है कि पुलिस बदनामी व किरकिरी की डर से आगे एक्शन लेने के मूड में नहीं है।

इनका कहना है
मामले को गंभीरता से लेते हुए एक आरक्षक को निलंबित कर दिया है महिला कर्मचारी का मेडिकल परीक्षण कराया गया है अभी एफ आईआर दर्ज नहीं हुई है। क्योंकि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। जांच पड़ताल जो भी सामने आएगा उस हिसाब से कार्रवाई की जाएगी।
शिव कुमार वर्मा
एएसप, सिंगरौली

JAYDEV VISHWAKARMA

पत्रकारिता में 4 साल से कार्यरत। सामाजिक सरोकार, सकारात्मक मुद्दों, राजनीतिक, स्वास्थ्य व आमजन से जुड़े विषयों पर खबर लिखने का अनुभव। Founder & Ceo - Satna Times

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button