IND vs NZ: कोहली ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाकर रचा इतिहास, तोड़ा सचिन का 20 साल पुराना वर्ल्ड रिकॉर्ड

IND vs NZ, Virat Kohli: विराट कोहली सफेद गेंद क्रिकेट के बेस्ट बल्लेबाज हैं, वर्ल्ड कप में उनके बल्ले से ताबड़तोड़ रन बरस रहे हैं। इससे पहले कोहली किसी भी वर्ल्ड कप में इस तरह धमाकेदार बैटिंग नहीं कर पाए थे। इस बार उनके बल्ले पर गेंद का सम्पर्क काफी मजेदार हो रहा है.

सचिन तेंदुलकर ने 20 साल पहले वर्ल्ड कप के एक एडिशन में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड बनाया था। इसे अब तक कोई भी बल्लेबाज नहीं तोड़ पाया था अब विराट कोहली ने अपने बल्ले से धमाका करते हुए इस कीर्तिमान को तोड़कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बना लिया है।
इसे भी पढ़े – ऐतिहासिक गधा मेला : चित्रकूट में फिल्मी सितारों के नाम से बिकते हैं गधे और खच्चर!कटरीना और सलमान की ये है कीमत –
तेंदुलकर ने साल 2003 में दक्षिण अफ्रीका में खेले गए वर्ल्ड कप के दौरान 11 मैच खेलकर 673 रन बनाये थे। इस कीर्तिमान को टूटने में 20 सालों का समय लग गया। अब एक भारतीय बल्लेबाज ने ही इस कीर्तिमान को ध्वस्त करते हुए इस पर अपना नाम दर्ज करवा लिया है। इस मैच से पहले कोहली को रिकॉर्ड तोड़ने के लिए 80 रनों की दरकार थी। कोहली 673 रनों के आंकड़े से आगे निकल गए हैं, यह आंकड़ा तेंदुलकर का था।
अहम बात तो यह है कि सचिन तेंदुलकर भी वानखेड़े स्टेडियम में मौजूद हैं। उनके सामने ही कोहली ने उनके रिकॉर्ड को तोड़ा है। तेंदुलकर ने एक बार कहा भी था कि आगे मेरे रिकार्ड्स कोई तोड़ेगा, तो भारत के ही कोहली और रोहित में से कोई होगा। अब उनकी बात सच भी हो रही है।
इसे भी पढ़े – Tiger 3 BO Day 1: टाइगर 3 ने दिवाली पर मचाया धमाल, फिल्म ने पहले दिन की बंपर कमाई. –
विराट कोहली ने एक वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा 50+ स्कोर करने के मामले में तेंदुलकर की बराबरी कर ली है। सचिन तेंदुलकर ने यह कारनामा भी साल 2003 में खेले गए वर्ल्ड कप के दौरान किया था। उस वर्ल्ड कप में सचिन ने सभी गेंदबाजों की धुनाई कर दी थी। कोहली की बैटिंग देखकर वानखेड़े स्टेडियम में मौजूद हर दर्शक झूम उठा। सेमीफाइनल जैसे बड़े मैच में इस तरह की बैटिंग सराहनीय है।