IND vs AUS Final: वर्ल्‍ड कप फाइनल मैच देखने अहमदाबाद पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी, कई जानी मानी हस्‍त‍ियां भी मौजूद

Image credit by social media

ICC World Cup 2023 Final PM Narendra Modi: क्र‍िकेट विश्व कप फाइनल मैच देखने के ल‍िए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्‍टेड‍ियम पहुंच गए हैं. भारत-ऑस्ट्रेल‍िया वर्ल्‍ड कप मैच का आनंद लेने के ल‍िए पीएम मोदी के अलावा देश-दुन‍िया के करीब 100 से ज्‍यादा वीवीआईपी मैच देखने के ल‍िए नरेंद्र मोदी स्‍टेड‍ि‍यम पहुंचे हैं. इस महामुकाबले का गवाह बनने के ल‍िए कई राज्‍यों के मुख्‍यमंत्री और बड़े राजनेता भी पहुंचे हैं.

Image credit by social media

इस रोमांचक मैच का लुत्‍फ उठाने के ल‍िए ऑस्ट्रेलिया के उपप्रधानमंत्री और ऑस्ट्रेलियाई प्रतिनिधिमंडल भी मैच देखने के ल‍िए पहुंच रहे हैं. वहीं, सुप्रीम कोर्ट के साथ-साथ गुजरात समेत कई अन्‍य हाई कोर्ट्स के जस्टिस और पूर्व जस्टिस भी इस फाइनल मैच के गवाह बनने जा रहे हैं.कई देशों के राजदूत जैसे सिंगापुर, अमेरिका, यूएई के स्‍टेडियम में पहुंच रहे हैं. देश दुन‍िया के कई जाने माने ब‍िजनैसमैन लक्ष्मी मित्तल परिवार, नीता अंबानी आद‍ि भी मैच देखने के ल‍िए अहमदाबाद पहुंचे हैं.

इसे भी पढ़े – Viral Video: दूल्हा देख खुशी के मारे पागल हुई दुल्हन, छत पर खड़े होकर किया ऐसा डांस… वीडियो देख लोग हुए हैरान

ऑस्‍ट्रेल‍िया ने टॉस जीतकर बॉल‍िंग का ल‍िया था फैसला 

ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ फाइनल मैच के लिए टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया था. भारतीय खिलाड़ी पहले बैटिंग के लिए मैदान पर उतरे. भारत ने प्लेइंग इलेवन में किसी तरह का बदलाव नहीं किया है. भारत की प्लेइंग इलेवन में रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज आद‍ि हैं.

Image credit by social media

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन में हैं ये द‍िग्‍गज ख‍िलाड़ी 

वहीं, बात अगर ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन की करें तो इसमें ट्रेविस हेड, डेविड वॉर्नर, मिशेल मार्श, स्टीवन स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), मिशेल स्टार्क, पैट कमिंस (कप्तान), एडम जाम्पा, जोश हेज़लवुड शाम‍िल हैं.

MP में सबसे तेज और भरोसेमंद खबरों के लिए सतना टाइम्स ऐप को डाऊनलोड करें, इस लिंक पर करें क्लिक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here