Satna Income Tax Raid News : सतना में भी इनकम टैक्स का छापा पड़ा शहर है, तीन बड़े कारोबारियों के आवास और ऑफिसों में छापा ,पड़ा हैं । कोयला कारोबारी मोतीलाल गोयल के आवास एकाउंटेंट राजेश गुप्ता के आवास और ,कर सलाहकार नितिन और पंकज डांगा के आवास और ऑफिस में छापा पड़ा है। ,भोपाल इनकम टैक्स की टीम का ये छापा पड़ा।
सुबह पांच बजे तीन इनके ठिकानों पर पहुची और पूरे अवास और ऑफिस को अपने कब्जे में ले किया । आय से अधिक संपत्ति और कर चोरी का मामला हो सकता है ।मामला कोयला और टीएमटी सरिया से जुड़ा है , शहडोल ,कटनी और सतना में चल एक साथ जांच चल रही। दरअसल ,केसव सिंह छावड़ा और मोतीलाल गोयल व्यापारिक पार्टनर है।
यह भी पढ़े – Chitrakoot News :मानव सेवा के लिए मिला श्री सद्गुरु सेवा संघ ट्रस्ट को दीनानाथ मंगेशकर अवॉर्ड
सतना में मोतीलाल गोयल के कोयला के साथ साथ पापर्टी डीलिंग और ट्रांसपोर्ट का बड़ा कारोबार है ,तो राजेश गुप्ता पूरा करोबार का लेखाजोखा रखते है । , नितिन और पंकज डांगा निजी बालाजी बैक के साथ ही मोतीलाल गोयल के कर सलाहकार है और इनके व्यपारिक सम्बंध भी हैं । जांच जारी है हालकि इनकम टैक्स की कार्यबाही गुप्त है