Satna News : समय-सीमा प्रकरणों की बैठक में अपर कलेक्टर ने कहा ‘डी’ श्रेणी में नहीं रहे कोई विभाग, 6 दिन में सुधारें परफॉर्मेंस
सतना।।सीएम हेल्पलाइन की मासिक ग्रेडिंग में अभी 6 दिनों का समय है। इन दिनों में सभी विभाग अपनी सीएम हेल्पलाइनों का संतुष्टि पूर्ण निराकरण कर परफॉर्मेंस में सुधार लाएं। ग्रेडिंग के दौरान कोई भी विभाग ‘डी’ श्रेणी में नहीं रहना चाहिए, अन्यथा कार्यवाही प्रस्तावित की जाएगी। इस आशय के निर्देश सोमवार को समय-सीमा प्रकरणों की बैठक में सीएम हेल्पलाइन की समीक्षा के दौरान अपर कलेक्टर संस्कृति जैन ने दिए। इस मौके पर सीईओ जिला पंचायत डॉ परीक्षित झाड़े, एसडीएम नीरज खरे, धर्मेंद्र मिश्रा, एचके धुर्वे, राजेश मेहता, धीरेंद्र सिंह, एसके गुप्ता, संयुक्त कलेक्टर सुरेश जादव सहित विभाग प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे।
अपर कलेक्टर संस्कृति जैन ने राज्य शासन के निर्देशानुसार 15 नवंबर को जनजातीय गौरव दिवस के शहडोल में राज्य स्तरीय समारोह एवं जिला स्तरीय कार्यक्रम की तैयारियों के संबंध में जानकारी ली। आयुष्मान कार्ड बनाने के कार्य की समीक्षा में अपर कलेक्टर ने आईडी की संख्या बढ़ाकर शेष लक्ष्यानुसार आयुष्मान कार्ड बनाने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि आधार अपडेशन के लिए स्कूलों में भी कैंप लगाएं और इसकी सूचना हेडमास्टर और बीआरसी को पहले से देवें। विकासखंडवार आयुष्मान की प्रगति में बताया गया कि अब तक 11 लाख 7 हजार 593 कुल आयुष्मान कार्ड बनाए गए हैं। इस सप्ताह 27 हजार 625 कार्ड बने हैं। ग्रामीण क्षेत्र में 4 लाख 10 हजार 955 कार्ड लक्ष्य अनुसार बनना शेष हैं। नगरीय निकायों में 2 लाख 61 हजार 621 कार्ड बनाए जाने हैं। जिसमें 4867 इस सप्ताह बने हैं और कुल 42 हजार 834 आयुष्मान कार्ड बनाए जाने शेष है।
यह भी पढ़े – Satna News : बुधिया फ़िल्म को लेकर बबाल,रॉयल राजपूत संगठन ने फ़िल्म को लेकर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
सीएम हेल्पलाइन की समीक्षा में बताया गया कि पिछले सप्ताह 14765 कुल शिकायतें थी। जिनमें 371 की वृद्धि होकर इस सप्ताह 15136 हो गई हैं। माह में प्राप्त शिकायतों में 1450 कम होकर 5947 से 4497 शिकायतें शेष हैं। अपर कलेक्टर संस्कृति जैन ने कहा कि अभी 7 विभाग खाद्य, सामान्य प्रशासन, जल संसाधन, कृषि, वन, वित्त और राजस्व ‘डी’ श्रेणी में है। प्रयास करें कि कोई भी विभाग ‘डी’ श्रेणी में नहीं रहे। उन्होंने कहा कि इस माह की ग्रेडिंग के पहले की यह अंतिम टीएल है।
अगली टीएल में ‘डी’ श्रेणी में पाए जाने पर कार्यवाही की जाएगी। विभागों में मांग क्लोजर और फोर्स क्लोजर की शिकायतों में समय पर प्रस्ताव भेजें।समय-सीमा प्रकरणों की बैठक में सीईओ जिला पंचायत डॉ परीक्षित झाड़े ने प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण और शहरी), जल जीवन मिशन के कार्य, सीएम आवासीय भू-अधिकार योजना, खाद्यान्न वितरण, खाद-उर्वरक वितरण की स्थिति की भी समीक्षा की।