होम देश/विदेश मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ उत्तरप्रदेश जॉब/वेकैंसी एंटरटेनमेंट खेल लाइफस्टाइल टेक/गैजेट फैशन धर्म

Satna में बाइक का इंडिकेटर टूटने पर आगबबूला हुए युवक, बस कंडक्टर को बीच सड़क पर चप्पलों से पीटा

सतना,मध्यप्रदेश।। शहर के सर्किट हाउस चौक पर रविवार शाम मामूली टक्कर के बाद बाइक सवार युवकों ने एक बस कंडक्टर की बीच ...

विज्ञापन

Published on:

| सतना टाइम्स

बाइक का इंडिकेटर टूटने पर आगबबूला हुए युवक, बस कंडक्टर को बीच सड़क पर चप्पलों से पीटा, वीडियो वायरल

सतना,मध्यप्रदेश।। शहर के सर्किट हाउस चौक पर रविवार शाम मामूली टक्कर के बाद बाइक सवार युवकों ने एक बस कंडक्टर की बीच सड़क पर चप्पलों से जमकर पिटाई कर दी है। इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें तीन-चार लोग मिलकर कंडक्टर को पीटते हुए साफ दिखाई दे रहे हैं।

बाइक का इंडिकेटर टूटने पर आगबबूला हुए युवक, बस कंडक्टर को बीच सड़क पर चप्पलों से पीटा, वीडियो वायरल

दरअसल घटना सर्किट हाउस चौराहे में रविवार शाम की है, जब यात्री बस (क्रमांक एमपी 19 पी 1294) सर्किट हाउस चौराहे पर सवारी उतारने के लिए रुक रही थी। इसी दौरान, कथित तौर पर गलत दिशा से आ रही एक मोटरसाइकिल बस के गेट से टकरा गई है।

इंडिकेटर टूटने पर की मारपीट

टक्कर से बाइक का इंडिकेटर टूट गया है। इसी बात पर बाइक सवार युवक आगबबूला हो गए। उन्होंने बस के कंडक्टर को नीचे उतारा और उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। वायरल वीडियो में दिख रहा है कि एक युवक ने कंडक्टर को पीछे से पकड़ रखा है और अन्य लोग उसे लगातार चप्पलों से मार रहे हैं। बीच सड़क पर हो रहे इस हंगामे को देखकर राहगीरों की भीड़ जमा हो गई, जिनमें से किसी ने यह वीडियो बनाकर वायरल कर दिया।

इसे भी पढ़े – मराठी रंग में रंगी हरियाली तीज: KJS सीमेंट लेडीज मंडल ने मनाया पारंपरिक उत्सव 

पुलिस में नहीं हुई शिकायत

मारपीट करने के बाद आरोपी युवक मौके से फरार हो गए है। हैरानी की बात यह है कि इस घटना के बाद न तो बस के चालक-परिचालक की ओर से और न ही किसी अन्य पक्ष की ओर से पुलिस में कोई शिकायत दर्ज कराई गई है। पुलिस का कहना है कि वायरल वीडियो उनके संज्ञान में है और शिकायत मिलने पर जांच कर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

पिछले पाँच वर्षों से पत्रकारिता में सक्रिय जयदेव विश्वकर्मा, जनसरोकार और जमीनी हकीकत की आवाज़ हैं। सामाजिक सरोकार, सकारात्मक पहल, राजनीति, स्वास्थ्य और आमजन से जुड़े मुद्दों पर इनकी पकड़ गहरी है। निष्पक्षता और सटीक ग्राउंड रिपोर्टिंग के लिए जाने जाने वाले जयदेव, जनता के असली सवालों को सामने लाने में यक़ीन रखते हैं।... और पढ़ें