होम देश/विदेश मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ उत्तरप्रदेश जॉब/वेकैंसी एंटरटेनमेंट खेल लाइफस्टाइल टेक/गैजेट फैशन धर्म

सतना में फिल्मी स्टाइल में कालोनी के अंदर दिनदहाड़े चली गोली, इलाके में सनसनी, देखें वीडियो

Satna News Today :सतना शहर में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं। डीजे संचालक को दिनदहाड़े गोली मारने की घटना के 48 घंटे ...

विज्ञापन

Updated on:

| सतना टाइम्स

Satna News Today :सतना शहर में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं। डीजे संचालक को दिनदहाड़े गोली मारने की घटना के 48 घंटे भी नहीं बीते थे कि सोमवार दोपहर कोलगवां थाना क्षेत्र में बाइक सवार नकाबपोश बदमाशों ने फिर दहशत फैला दी है। इस बार टिकुरिया टोला के डिलौरा दुर्गा मंदिर के पास बाइकर्स ने दो राउंड फायरिंग की है, जिसमें एक गोली सड़क किनारे खड़ी कार पर लगी जबकि दूसरी हवा में चलाई गई है।फायरिंग की यह पूरी घटना पास लगे एक लोगो ने कैद कर लिया है, जिसका वीडियो अब वायरल हो रहा है।

यह वारदात सोमवार दोपहर की है। वायरल वीडियो में दिख रहा है कि कुछ लोग गली में तेजी से भाग रहे हैं और उनके पीछे दो बाइक पर सवार बदमाश कट्टा लहराते हुए उनका पीछा कर रहे हैं। एक बाइक पर पीछे बैठे बदमाश ने पहले एक कार को निशाना बनाकर गोली चलाई और फिर एक हवाई फायर किया, जिसके बाद वे फरार हो गए।

मौके से गोलियों को खोखे बरामद

सूचना मिलते ही कोलगवां थाना प्रभारी सुदीप सोनी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे है। पुलिस ने घटनास्थल से गोलियों के खोखे बरामद किए हैं। चंदन द्विवेदी नामक युवक की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। बताया जा रहा है कि जिन युवकों का बदमाश पीछा कर रहे थे, उनमें चंदन भी शामिल था।

आरोपियों की तलाश में पुलिस

सीएसपी देवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया, “चंदन द्विवेदी की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है। वीडियो फुटेज में कुछ युवक मोटरसाइकिल पर आकर हवाई फायर करते दिखे हैं। आरोपियों की पहचान कर उनकी तलाश के लिए टीमें लगा दी गई हैं। गौरतलब है कि शनिवार को भी शहर के लखन चौराहे पर डीजे बजाने के विवाद में एक युवक को गोली मार दी गई थी। लगातार हो रही गोलीबारी की घटनाओं ने शहर की कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

गोलीकांड का लाइव वीडियो देखने के लिए क्लिक करे।

 

Satnatimes.in स्वागत है आपका ! हम एक अग्रणी और सत्यप्रिय समाचार प्रकाशक हैं, जो आपको नवीनतम समाचार, खेल, विज्ञान, तकनीक, मनोरंजन, स्वास्थ्य, और अन्य महत्वपूर्ण घटनाओं की अपडेट प्रदान करते हैं।... और पढ़ें