मध्यप्रदेशविंध्यसतनाहिंदी न्यूज

Satna में सरिया से लदा ट्रक कार पर पलटा, एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत,एक मासूम घायल, हादसे में कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त

Satna Accident News :मध्य प्रदेश के सतना जिले में एक सड़क हादसा में तीन लोगों की मौत हो गई। दरअसल, सरिया से भरा ट्रक एक कार पर पलट गया। इस हादसे में कार पूरी तरह से चपटी हो गई है। वहीं कार में सवार एक ही परिवार के तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, तो वही एक मासूम बच्ची जिंदगी और मौत की जंग लड़ रही है। जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। यह घटना शनिवार की दोपहर करीब 3:00 बजे जिले के ऊंचेहरा थाना (unchehra) क्षेत्र के बायपास के पथराहटा ग्राम पास की है।

सतना में सरिया से लदा ट्रक कार पर पलटा, एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत,एक मासूम घायल, हादसे में कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त
PHOTO CREDIT BY SATNA TIMES

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार उचेहरा और मैहर बाईपास पथराहटा(maihar bypass pathrahta) के पास सरिया से भरा ट्रक अनियंत्रित हो गया और एक कार के ऊपर पलट गया। इस दुर्घटना में कार में सवार तीन लोगों की दबकर मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है। इस दुर्घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। आसपास के लोग बचाव के लिए दौड़े, लेकिन कार के अंदर सवार इतनी बुरी तरफ से फंसे थे कि उन्हें बाहर निकाल पाना मुश्किल हो गया था।



जानकारी के अनुसार, कार नंबर UP 95 H 3530 मैहर की तरफ से सतना की ओर आ रही थी। इसी दौरान लोहे के सरिया लोड कर जा रहे एक ट्रक का पहिया निकल गया। इसके बाद ट्रक बेकाबू होकर कार पर पलट गया।

मौजूद लोगों ने बताया कि हादसे का शिकार हुए लोग कार के अंदर फंस गए थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने क्रेन और जेसीबी की मदद से कार को ट्रक से अलग करवाया और उसमे फंसे लोगों को बाहर निकाला। मृतकों के बारे में और जानकारी जुटाने का प्रयास पुलिस किया जा रहा है।

JAYDEV VISHWAKARMA

पत्रकारिता में 4 साल से कार्यरत। सामाजिक सरोकार, सकारात्मक मुद्दों, राजनीतिक, स्वास्थ्य व आमजन से जुड़े विषयों पर खबर लिखने का अनुभव। Founder & Ceo - Satna Times

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button