होम देश/विदेश मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ उत्तरप्रदेश जॉब/वेकैंसी एंटरटेनमेंट खेल लाइफस्टाइल टेक/गैजेट फैशन धर्म

खंडवा में ‘जादू-टोने’ की शंका में पड़ोसी की कुल्हाड़ी से गर्दन काट की थी हत्या, कोर्ट ने सुनाई ‘मौत की सजा’

खंडवा (मध्य प्रदेश): मध्य प्रदेश के खंडवा में न्यायालय ने एक नृशंस हत्याकांड में बड़ा और त्वरित फैसला सुनाया है। जादू-टोने की ...

विज्ञापन

Published on:

| सतना टाइम्स

खंडवा (मध्य प्रदेश): मध्य प्रदेश के खंडवा में न्यायालय ने एक नृशंस हत्याकांड में बड़ा और त्वरित फैसला सुनाया है। जादू-टोने की शंका में अपने पड़ोसी की कुल्हाड़ी से गर्दन काटकर हत्या करने वाले आरोपी चंपालाल उर्फ नंदू को कोर्ट ने मृत्यु दंड की सजा सुनाई है। यह फैसला मात्र सात माह में आया है, जिसमें बोरगांव चौकी प्रभारी की तत्परता और डीएनए रिपोर्ट की भूमिका अहम रही।

क्या था पूरा मामला?

  • नृशंस हत्या: मीडिया सेल प्रभारी हरिप्रसाद बांके एडीपीओ ने बताया कि यह घटना 12 दिसंबर को पंधाना थाना क्षेत्र के छनेरा गांव में हुई थी। आरोपी चंपालाल उर्फ नंदू ने अपने पड़ोस में रहने वाले रामनाथ पर जादू-टोने की शंका करते हुए कुल्हाड़ी से वार कर उनकी गर्दन शरीर से अलग कर दी थी।
  • दहशत का माहौल: घटना के समय मृतक रामनाथ की पत्नी ने शोर मचाया, जिस पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। लेकिन, आरोपी नंदू कुल्हाड़ी लेकर लाश के पास खड़ा रहा और चिल्लाता रहा कि “कोई पास में आएगा तो उसे भी कुल्हाड़ी से काट दूंगा।” उसके इस खौफनाक रूप के कारण डर के मारे कोई भी उसके पास नहीं जा सका।
  • पुलिस की तत्परता: सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंची और आरोपी नंदू को गिरफ्तार कर उसके हाथ से कुल्हाड़ी जब्त की। एसआई रामप्रकाश यादव ने मृतक का सिर एवं धड़ अलग-अलग बरामद किए थे।

PunjabKesari

डीएनए रिपोर्ट और पुलिस साक्ष्य बने आधार

मृतक की पत्नी की शिकायत पर आरोपी चंपालाल उर्फ नंदू के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया गया। न्यायालय में चली सुनवाई के दौरान, डीएनए रिपोर्ट और घटनास्थल पर पुलिस की तत्काल उपस्थिति को अहम साक्ष्य माना गया। इन्हीं ठोस प्रमाणों के आधार पर खंडवा न्यायालय ने चंपालाल उर्फ नंदू को मृत्यु दंड की सजा सुनाई, जिससे न्याय की जीत हुई है और यह संदेश गया है कि ऐसे जघन्य अपराधों के लिए कड़ी सजा मिलेगी।

प्रांशु विश्वकर्मा, ग्राफिक डिजाइनर, वीडियो एडिटर और कंटेंट राइटर है।जो बिजनेश और नौकरी राजनीति जैसे तमाम खबरे लिखते है।... और पढ़ें