मध्यप्रदेशविंध्यसतनाहिंदी न्यूज

सतना केंद्रीय जेल से पैरोल में छूटे कैदियों पर फिल्मी अंदाज में दो दर्जन नकाबपोश बदमाशो ने किया जानलेवा हमला

सतना।।सतना सेंट्रल जेल से पैरोल पर बाहर आए मर्डर के चार आरोपियों व उनके परिजनों पर ट्रांसपोर्ट नगर की बीच सड़क फिल्मी अंदाज में दो दर्जन लोगो ने हमला कर दिया, लाठी डंडा हाँकी और धारदार हथियार से हमला होना बताया जा रहा है, हमले में कार में तोड़फोड़ के साथ 7 लोग घायल हो गए, घायल कोलगावां थाना पहुंचे और हमलावरों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज करा दी, जेल में बंद सजायाफ्ता कैदियों के बीच हुए झगड़े को यह घटना होना बताया जा रहा है ।

In film style, two dozen masked miscreants attacked the prisoners released on parole from Satna Central Jail.
Image credit social media

आज दोपहर सतना के ट्रांसपोर्ट नगर में उस समय अफरा-तफरी का माहौल हो गया जब दो दर्जन युवक लाठी डंडा हाँकी और धारदार हथियार लेकर खुलेआम बीच सड़क कुछ वाहनों पर हमला कर दिया, वाहनों में तोड़फोड़ की और वाहन में बैठे लोगों के साथ मारपीट कर घायल कर दिया, घटना को अंजाम देकर हमलावर मौके से फरार हो गए, दरअसल मर्डर केश में सेंट्रल जेल में बंद अमरपाटन निवासी धर्मेंद्र पटेल, भगवानदीन पटेल देवलोन निवास अजय पांडे और मैंहर निवासी भोला बढोलिया आज पैरोल पर बाहर आकर अपने अपने घर जा रहे थे,

इसे भी पढ़े – Ladli Bahna Yojana :मोबाइल में आया 1000 रु. का मैसेज, पैसे कही और पहुच गए, जाने क्या है मामला

अगर घायलों की माने तो जेल में बंद निक्की सरदार का भाई हनी सरदार और साथियों ने यह हमला किया है, जेल में निक्की सरदार से हुये विवाद का नतीजा बताया जा रहा है, फिल्मी अंदाज में जेल से निकलते ही हुये हमले में 07 लोग घायल हो गए, सभी कोलगावां थाना पहुंचे और हमलावारो के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज करा दी, घटना संवेदनशील होने से पुलिस आला अफसर मौके पर पहुंच गये, पुलिस घायलों का जिला अस्पताल में मेडिकल कराया है और हसमलवारो की तलाश में जुट गई है ।

MP में सबसे तेज और भरोसेमंद खबरों के लिए  सतना टाइम्स ऐप को डाऊनलोड करें, इस लिंक पर करें क्लिक

 

सतना टाइम्स न्यूज डेस्क

हमारी नजर में आम आदमी की आवाज जब होती है बेअसर तभी बनती है बड़ी खबर। पूरब हो या पश्चिम, उत्तर हो या दक्षिण सियासत का गलियारा हो या गांव गलियों का चौबारा हो. सारी दिशाओं की हर बड़ी खबर, खबर के पीछे की खबर और एक्सक्लूसिव विश्लेषण का ठिकाना है satnatimes.in सटीक सूचना के साथ उसके सभी आयामों से अवगत कराना ही हमारा लक्ष्य है। Satna Times को आप फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, यूट्यूब पर भी देख सकते है।Contact Us – info@satnatimes.in Email - satnatimes1@gmail.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button