IAS टीना डाबी और प्रदीप गवांडे की शादी: जयपुर के पांच सितारा होटल में ग्रैंड रिसेप्शन के बाद की तस्वीरें आई सामने
राजस्थान कैडर की IAS टीना डाबी और प्रदीप गवांडे की शादी के ग्रैंड रिसेप्शन के बाद की तस्वीरें सामने आ गई है। जयपुर के 22 गोदाम स्थित पांच सितारा होटल में टीना डाबी और प्रदीप गवांडे की शादी का ग्रैंड रिसेप्शन हुआ। आशीर्वाद समारोह में ब्यूरोक्रेट्स और राजनीतिक हस्तियां शामिल हुई। कई आईएएस, आईपीएस, आरए एस अधिकारी रिसेप्शन में शामिल हुए। दिल्ली, मुंबई, यूपी से भी कई मेहमान आए। मुख्य सचिव ऊषा शर्मा भी रिसेप्शन में पहुंचीं और टीना डाबी एवं प्रदीप गवांडे के शुभकामनाएं दी।
बौद्ध रीति रिवाज से हुई शादी
आईएएस टीना डाबी और प्रदीप गवांडे की शादी की जो तस्वीर सामने आई है, उसे देख ऐसा लग रहा है कि यह शादी बौद्ध रीति रिवाज से हुई है। तस्वीर में दिख रहा है कि सामने एक कुर्सी पर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की तस्वीर दिख रही है। कहा जाता है कि बौद्ध रीति रिवाज से होने वाली शादी में कुंडली मिलाने के बजाए वर और वधु पक्ष की सहमति ली जाती है। इस पद्धति में तिलकोत्सव, ओली, तेल भराई, मंडप और कन्यादान आदि रस्में नहीं होती। भंते अशोक मित्र (वाराणसी) और नागा (कर्वी) ने डेढ़ घंटे की अवधि में विवाह संपन्न कराया जाता है. गौतम बुद्ध की प्रतिमा के सामने मोमबत्ती जलाई गई।
डॉक्टर प्रदीप ने किया था टीना डाबी से प्यार का इजहार
गौरतलब है कि टीना डाबी की पहली शादी अपने बैच के जम्मू-कश्मीर निवासी अतहर आमिर खान के साथ हुई थी। मगर दोनों का रिश्ता ज्यादा समय तक नहीं चला सका और दोनों ने अलग होने का फैसला किया था। इसके बाद कोरोना की सेकंड वेव के दौरान आईएएस टीना डाबी की पोस्टिंग चिकित्सा विभाग में हुई। यहां उनकी मुलाकात आईएएस प्रदीप गवांडे से हुई थी। फिर दोनों में दोस्ती हुई जो धीरे-धीरे प्यार में बदल गई। इसके बाद कपल ने शादी करने का फैसला किया था। इस बात की जानकारी खुद टीना डाबी ने सोशल मीडिया के जरिए दी थी।