Satna News :में हूँ अभिमन्यु, थानों एवं चौकियों में विशेष जागरूकता अभियान “अभिमन्यु”

सतना/ऊँचेहरा।। शासन द्वारा चलाए जा रहे विशेष जागरूकता अभियान मैं हूं “अभिमन्यु” के तहत श्रीमान इंचार्ज पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में ,अनुविभागीय अधिकारी महोदय (पुलिस )नागौद के मार्गदर्शन में थाना उचेहरा द्वारा आज दिनांक 15.06. 23 थाना क्षेत्र में कार्यालय जनपद उचेहरा में जाकर
लड़को,पुरुषो को नशा से दूर रहना, दहेज प्रथा को समाप्त करना, रूदवादिता को समाप्त करना, असलीलता करने वालो को रोकना,भ्रूण हत्या रोकना जहा हो रहा हो तत्काल पुलिस को सूचना देना,लिंग भेद को समाप्त करना सभी सात विषयो पर समझा गया साथ में सभी की सेल्फी फोटो एवम वीडियो ली गई अभियान में थाना उचेहरा से थाना प्रभारी उचेहरा के नेतृत्व में उपनिरी बेबी तरन्नुम उपनिरी विसन सिंह आर. 226 कार्तिकेश्रवर ,119 अभिषेक पाण्डेय सराहनीय भूमिका रही ।
MP में सबसे तेज और भरोसेमंद खबरों के लिए सतना टाइम्स ऐप को डाऊनलोड करें, इस लिंक पर करें क्लिक