होम देश/विदेश मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ उत्तरप्रदेश जॉब/वेकैंसी एंटरटेनमेंट खेल लाइफस्टाइल टेक/गैजेट फैशन धर्म

करवा चौथ पर हैवान बना पति: सतना में पत्नी-बेटी पर हंसिए से किया जानलेवा हमला, साल भर की मासूम ICU में

Satna News :एक ओर जहां सुहागिनें अपने पति की लंबी उम्र के लिए करवा चौथ का व्रत रख रही थीं, वहीं मध्यप्रदेश ...

विज्ञापन

Published on:

| सतना टाइम्स

Satna News :एक ओर जहां सुहागिनें अपने पति की लंबी उम्र के लिए करवा चौथ का व्रत रख रही थीं, वहीं मध्यप्रदेश के सतना जिले में शुक्रवार को करवाचौथ के दिन एक पति हैवान बन गया है। शराब के नशे में धुत एक शख्स ने घरेलू विवाद में अपनी पत्नी और गोद में बैठी एक साल की मासूम बेटी पर हंसिए से जानलेवा हमला कर दिया।

इस बर्बर हमले में पत्नी की उंगलियां कट गईं और सिर पर गंभीर चोटें आईं, जबकि मासूम बेटी के सिर पर गहरा घाव लगने से उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। उसे सतना जिला अस्पताल के ICU में भर्ती कराया गया है।

दरअसल यह दिल दहला देने वाली घटना सतना जिले अंतर्गत मझगवां की नई बस्ती की है। पुलिस के अनुसार, मजदूरी करने वाले आरोपी राकेश वर्मा का अपनी पत्नी रामवती वर्मा (30) से अक्सर विवाद होता रहता था। शुक्रवार, करवा चौथ के दिन, दोनों के बीच बहस इतनी बढ़ी कि राकेश ने अपना आपा खो दिया।

गोद में थी मासूम, उसी पर कर दिया वार

शराब के नशे में चूर राकेश ने घर में रखा हंसिया उठाया और पत्नी पर हमला बोल दिया। इस दौरान उसकी एक साल की बेटी नंदनी अपनी मां की गोद में ही थी, लेकिन हैवान बने पिता ने मासूम पर भी रहम नहीं किया और उस पर भी वार कर दिया।चीख-पुकार सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंचे और दोनों को लहूलुहान हालत में पहले मझगवां अस्पताल ले गए। वहां से मां-बेटी की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें तत्काल सतना जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

आरोपी पति गिरफ्तार

वही, सूचना मिलते ही मझगवां थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी पति राकेश वर्मा को गिरफ्तार कर लिया है। इस घटना ने करवा चौथ के दिन पति-पत्नी के पवित्र रिश्ते को तार-तार कर दिया है, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।

Satnatimes.in स्वागत है आपका ! हम एक अग्रणी और सत्यप्रिय समाचार प्रकाशक हैं, जो आपको नवीनतम समाचार, खेल, विज्ञान, तकनीक, मनोरंजन, स्वास्थ्य, और अन्य महत्वपूर्ण घटनाओं की अपडेट प्रदान करते हैं।... और पढ़ें