धर्मराशिफलहिंदी न्यूज

Horoscope OF 08 July : इस राशि के जातकों को व्यवसायिक यात्रा में नये अवसर की प्राप्ति होगी, जानिए अपनी राशि …

दिनांक 08.07.2023 शुभ संवत 2080 शक 1945 सूर्य उत्तरायण का श्रावण मास कृष्ण पक्ष षष्ठी तिथि रात्रि में 09 बजकर 51 मिनट तक दिन शनिवार पूर्वा भाद्रपद नक्षत्र रात्रि में 08 बजकर 35 मिनट तक आज चंद्रमा कुंभ राशि में आज का राहुकाल दिन को 08 बजकर 49 मिनट से 10 बजकर 29 मिनट तक होगा.MP में सबसे तेज और भरोसेमंद खबरों के लिए  सतना टाइम्स ऐप को डाऊनलोड करें, इस लिंक पर करें क्लिक

Photo credit by horoscope


आज के राशियों का हाल तथा ग्रहों की चाल

मेष राशि – आज आपका ध्यान पूरी तरह अध्ययन से हटकर दोस्तो के बीच मौज-मस्ती में रहेगा. मनोरंजन में पूरा दिन बिताने से पारिवारिक नाराजगी का सामना करना पड़ सकता है. कन्या संतान की ओर से शुभ समाचार की प्राप्ति का योग. चंद्रमा से संबंधित दोषों की निवृत्ति के लिए निम्न उपाय करें तो लाभ होगा – उॅ नमः शिवाय का जाप करें. दूध, चावल का दान करें. रूद्राभिषेक करें.

वृषभ राशि – वृषभ राशि वालें जातकों के आज व्यवसायिक यात्रा में नये अवसर की प्राप्ति तथा लाभ की स्थिति बनेगी. नया जोश तथा उत्साह से काम में लाभ तथा प्रसन्नता से सुख एवं उन्नति. कंधें में चोट की संभावना. मंगल के बुरे प्रभाव से उत्पन्न कष्ट की शांति के लिए – ऊॅ अं अंगारकाय नमः का जाप करें. हनुमानजी की उपासना करें. मसूर की दाल, गुड दान करें.

मिथुन राशि – आज पिता के स्वास्थ्य संबंधी कष्ट होने से तनाव संभव. बहुत ज्यादा भागदौड़ करना पड़ सकता है. किंतु अतिरिक्त धनव्यय कष्ट का कारण हो सकती है. गुरू के दोषों को दूर करने के लिए – ऊॅ गुरूवे नमः का जाप करें. पीली वस्तुओं का दान करें. गुरूजनों का आर्शीवाद लें.

कर्क राशि – आज घरेलू अपव्यय के कारण विवाद तथा तनाव हो सकता है. धनहानि तथा पारिवारिक चीजों के मरम्मत पर व्यय से तनाव. शुक्र से संबंधित कष्टों से बचाव के लिए – ऊॅ शुं शुक्राय नमः का जाप करें. महामाया के दर्शन करें. चावल, दूध, दही का दान करें.

सिंह राशि – आज परिवार में कोई मांगलिक उत्सव में आप पूरा दिन व्यस्त रहेंगे. इस उत्सव में परिवार, दोस्तो तथा सभी का अच्छा सहयोग रहेगा. समय पर कोई काम पूरा ना होने से आप तनाव में आ सकते हैं. अतः तनाव से बचने के लिए शनि के निम्न उपाय करने चाहिए – ‘‘ऊॅ शं शनैश्चराय नमः’’ की एक माला जाप कर दिन की शुरूआत करें. भगवान आशुतोष का रूद्धाभिषेक करें. उड़द या तिल दान करें.

कन्या राशि – आज आप अपने कार्य में नये लोगों को शामिल कर सकते हैं. विषय विशेषज्ञ के साथ विचार-विमर्श के योग. स्वास्थ्य का ध्यान रखें तथा स्वास्थ्य लाभ एवं बुध से संबंधित लाभ तथा उत्साह को बनायें रखने के लिए निम्न उपाय आजमायें – ऊॅ गं गणेशाय नमः का एक माला जाप करें. पौधे का दान करें. इलायची खायें एवं खिलायें.

तुला राशि – आज आप अपने अड़ियल रवैये से सभी से विवाद कर सकते हैं. किसी प्रकार के व्यसन की आदत के कारण अपमान तथा हानि संभव. अतः राहु कृत दोषों की निवृत्ति के लिए – ऊॅ रां राहवे नमः का एक माला जाप कर दिन की शुरूआत करें. मूली का दान करें. सूक्ष्म जीवों को आहार दें.

वृश्चिक राशि – आज मरम्मत पर समय तथा धन व्यय कर सकते हैं. आख में इंफेक्शन से कष्ट संभव. शांति के लिए केतु के निम्न उपाय करें – ऊॅ कें केतवें नमः का जाप कर दिन की शुरूआत करें. हल्दी, नारियल का दान करें. गणपति का पूजन करें.

धनु राशि – आज किसी पसंदीदा विद्धान व्यक्ति से मुलाकात होने से मन प्रसन्न होगा. दिन उत्साह तथा मेल-मिलाप में जायेगा. सूर्य के शुभ प्रभाव में वृद्धि के लिए – प्रातः स्नान के उपरांत सूर्य को जल में लाल पुष्प तथा शक्कर मिलाकर. अध्र्य देते हुए. ऊॅ धृणि सूर्याय नमः का पाठ करें. गुड़, गेहू का दान करें आदित्य ह्दय स्त्रोत का पाठ करें.

मकर राशि – आज जीवनसाथी या पार्टनर से विवाद की संभावना. हर मुद्दे पर वैचारिक मतभेद विवाद का कारण. विवाद के कारण मानसिक विरक्ति संभव. चंद्रमा के लिए निम्न उपाय आजमायें – ऊॅ सों सोमाय नमः का एक माला जाप करें. खीर बनाकर कम से कम एक कन्या को खिलायें. स्वेत वस्त्र धारण करें.

कुंभ राशि – आज घर पर ही रहकर सारा काम निपाटायेंगे. आज आप नवीन कार्य आरंभ में रूचि नहीं दिखाने से परिवार के साथ छुट्टी का आनन्द लेंगे. घर में इलेक्टानिक्स गजट का अपडेट ना होने से नाराज होने से पारिवारिक तनाव संभव. मंगल जनित तनाव से निवारण के लिए – ऊॅ अं अंगारकाय नमः का जाप करें. नुमानजी की उपासना करें. मसूर की दाल, गुड दान करें.

मीन राशि – आज आप के किसी कार्य या प्रोजेक्ट से शासन की सहमति प्राप्ति. सफलता तथा नयी उपलब्धि से मन प्रसन्न. बौद्धिक स्थिति तथा सामाजिक उन्नति से मानसिक शांति. लाभ प्राप्ति के लिए – ऊॅ गुरूवे नमः का जाप करें. पीली वस्तुओं का दान करें. रोहित को केला, नारियल का दान करें.

MP में सबसे तेज और भरोसेमंद खबरों के लिए  सतना टाइम्स ऐप को डाऊनलोड करें, इस लिंक पर करें क्लिक

सतना टाइम्स न्यूज डेस्क

हमारी नजर में आम आदमी की आवाज जब होती है बेअसर तभी बनती है बड़ी खबर। पूरब हो या पश्चिम, उत्तर हो या दक्षिण सियासत का गलियारा हो या गांव गलियों का चौबारा हो. सारी दिशाओं की हर बड़ी खबर, खबर के पीछे की खबर और एक्सक्लूसिव विश्लेषण का ठिकाना है satnatimes.in सटीक सूचना के साथ उसके सभी आयामों से अवगत कराना ही हमारा लक्ष्य है। Satna Times को आप फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, यूट्यूब पर भी देख सकते है।Contact Us – info@satnatimes.in Email - satnatimes1@gmail.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button