धर्मराशिफलहिंदी न्यूज

Horoscope Of 03 August : ऐसा रहेगा आज राशियों का हाल और ग्रहों की चाल, जानिए अपनी राशि …

आज का पंचाग दिनांक 03.08.2023 शुभ संवत 2080 शक 1945 सूर्य दक्षिणायन का श्रावण मास कृष्ण पक्ष द्वितीय तिथि शाम को 04 बजकर 18 मिनट तक दिन गुरुवार धनिष्ठा नक्षत्र सुबह को 09 बजकर 56 मिनट तक आज चंद्रमा कुम्भ राशि में आज का राहुकाल दोपहर को 01 बजकर 47 मिनट से 03 बजकर 25 मिनट तक होगा.

आज के राशियों का हाल तथा ग्रहों की चाल

मेष राशि – नये इनोवशन करेंगे, जिसमें यश की प्राप्ति. सांपत्ति विवाद की समाप्ति. परिवार में विशिष्ठ लोगों से लाभ. चोट से सावधान रहें. केतु के उपाय – ऊॅ कें केतवें नमः का जाप कर दिन की शुरूआत करें. सूक्ष्म जीवों की सेवा करें. गाय या कुत्ते को आहार दें.

Image credit by satna times

वृषभ राशि – सारा दिन पार्टी और मौज-मस्ती में ध्यान. संतान के कैरियर को लेकर अनिश्चितता. परिवर्तन से लाभ, छोटी यात्रा संभव. अतः शुक्र कृत दोषों की निवृत्ति के लिए – ऊॅ शुं शुक्राय नमः का जाप करें. महामाया के दर्शन करें. चावल, दूध, दही का दान करें.

मिथुन राशि – किसी प्रतिद्वंदी को सहयोग देंगे. रिश्तों में नजदीकी बढ़ेगी. उच्च शिक्षा में मनचाहा परिणाम से प्रसन्नता. सूर्य के उपाय – ऊॅ धृणि सूर्याय नमः का पाठ करें. गुड़, गेहू का दान करें. आदित्य ह्दय स्त्रोत का पाठ करें.

इसे भी पढ़े – SDM Jyoti Maurya जैसा एक और मामला! पति ने मजदूरी कर पढ़ाया, आंगनवाड़ी सहायिका बनते ही पत्नी पड़ोसी के साथ हो गई फरार!

कर्क राशि – लाईफस्टाईल में बदलाव संभव. बुक या अध्ययन सामग्री में धन खर्च होगा. पड़ोसियों से संबंध में सुधार. गुरू के उपाय – ऊॅ गुरूवे नमः का जाप करें. पीली वस्तुओं का दान करें. गुरूजनों का आर्शीवाद लें.

सिंह राशि – हाबी को नई पहचान देंगे. व्यवसायिक कार्य हेतु लोन की प्राप्ति. सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि. वातरोग से कष्ट. केतु के उपाय – ऊॅ कें केतवें नमः का जाप कर दिन की शुरूआत करें. सूक्ष्म जीवों की सेवा करें. गाय या कुत्ते को आहार दें.

कन्या राशि – वित्तीय इंवेस्टमेंट का समय. निर्णय में विलंब या भ्रम. बड़ो का सहयोग. उपाय – ऊॅ सों सोमाय नमः का एक माला जाप करें. खीर बनाकर कम से कम एक कन्या को खिलायें. स्वेत वस्त्र माता दुर्गा को अर्पित करें.

इसे भी पढ़े – डिप्रेशन से निकलकर जीवन को गले लगाने की प्रेरणादायक लघु फिल्म Mahenat No Varso

तुला राशि – लेखन या संवाद से नई उपलब्धि. आय के नये स्त्रोत खुलेंगे. दोस्तों का साथ मिलेगा. ब्लडप्रेशर से संबंधित स्वास्थ्य कष्ट की संभावना. मंगल के कष्टों से बचाव के लिए – ऊॅ अं अंगारकाय नमः का जाप करें. हनुमानजी की उपासना करें. मसूर की दाल, गुड दान करें.

वृश्चिक राशि – चापलूस मित्रों से हानि. आय में बाधा आ सकती है. शारीरिक हानि की संभावना. चंद्रमा के उपाय – ऊॅ श्रां श्रीं श्रौं सः चंद्रमसे नमः का जाप करें. दूध, चावल, शंख, स्वेत वस्त्र, मोती का दान करें. श्री सूक्त का पाठ करें धूप तथा दीप जलायें.

धनु राशि – मानसिक अशांति के कारण मनोबल कमजोर. जीवनसाथी का अच्छा सहयोग मिलेगा. पारिवारिक संपत्ति में विवाद. बृहस्पति के उपाय – ऊॅ गुरूवे नमः का जाप करें. पीली वस्तुओं का दान करें. गुरूजनों का आर्शीवाद लें.

MP में सबसे तेज और भरोसेमंद खबरों के लिए  सतना टाइम्स ऐप को डाऊनलोड करें, इस लिंक पर करें क्लिक

मकर राशि – फैसले में स्थिर नहीं रह पायेंगे. आत्मविश्वास तथा स्वास्थ्यगत कष्ट संभव. दूसरों के कामों में दखल देंगे तथा इससे विवाद. राहु के उपाय – ऊॅ रां राहवे नमः का एक माला जाप कर दिन की शुरूआत करें. किसी सफाई करने वाले को मूली का दान करें. सूक्ष्म जीवों को आहार दें.

कुंभ राशि – स्टुडेंटस को नये वाहन की प्राप्ति. प्रेम संबंधों में विवाद की संभावना. चोट की संभावना. मंगल के उपाय – ऊॅ अं अंगारकाय नमः का जाप करें. हनुमानजी की उपासना करें. मसूर की दाल, गुड दान करें.

मीन राशि – घरेलू ऐश्वर्य की प्राप्ति. अध्ययन तथा कैरियर में हानिकारक. पार्टनर से विवाद. सूर्य के उपाय – ऊॅ धृणि सूर्याय नमः का पाठ करें. गुड़, गेहू का दान करें. आदित्य ह्दय स्त्रोत का पाठ करें.

 

सतना टाइम्स न्यूज डेस्क

हमारी नजर में आम आदमी की आवाज जब होती है बेअसर तभी बनती है बड़ी खबर। पूरब हो या पश्चिम, उत्तर हो या दक्षिण सियासत का गलियारा हो या गांव गलियों का चौबारा हो. सारी दिशाओं की हर बड़ी खबर, खबर के पीछे की खबर और एक्सक्लूसिव विश्लेषण का ठिकाना है satnatimes.in सटीक सूचना के साथ उसके सभी आयामों से अवगत कराना ही हमारा लक्ष्य है। Satna Times को आप फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, यूट्यूब पर भी देख सकते है।Contact Us – info@satnatimes.in Email - satnatimes1@gmail.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button