भोपालमध्यप्रदेशहिंदी न्यूज

MP में बंद होंगे हुक्का लाउंज, CM शिवराज बोले जरुरत पड़ी तो बुलडोजर चलेगा

मध्य प्रदेश में आज से नशा मुक्ति अभियान की शुरुआत हो गई है. सीएम शिवराज ने राजधानी भोपाल के लाल परेड ग्राउंड से नशा मुक्ति अभियान की शुरुआत की. इस दौरान सीएम शिवराज ने बड़ा ऐलान किया, अब मध्य प्रदेश में भी हुक्का लाउंज बंद होंगे. बताया जा रहा है कि नशा मुक्ति अभियान के तहत प्रदेश में हुक्का लाउंज पर सरकार सख्त कदम उठाएगी. बता दें कि इससे पहले छत्तीसगढ़ में हुक्का लाउंज बंद हो चुके हैं.

जरुरत पड़ने पर बुलडोजर चलेगा: मुख्यमंत्री 
सीएम शिवराज ने कहा कि ”मध्य प्रदेश अब नशा मुक्ति की दिशा में बढ़ सकता है, इसलिए अब हुक्का लाउंज मध्य प्रदेश की धरती पर नहीं चलेंगे,

https://youtu.be/NC4NaDLCqfQ

जरूरत पड़ी तो बुलडोजर भी चलेगा, मप्र सरकार यह संकल्प लेती है कि जो लोग अवैध कारोबार करते है, उन पर चौतरफा प्रहार होगा. अब प्रदेश में हुक्का लाउंच भी नहीं रहेंगे.”

यह भी पढ़े – राशन कार्ड धारकों के लिए बड़ी खबर, वितरण व्यवस्था में बदलाव, इस तरह मिलेगा लाभ, सरकार की बड़ी घोषणा

नशा मुक्त मध्य प्रदेश बनाना है 
सीएम शिवराज ने कहा कि ”आज हम सब संकल्प लें नशा मुक्त मध्यप्रदेश बनाने का, मैं जानता हूं कि संकल्प बहुत बड़ा है, काम आसान नहीं है, लेकिन हम प्रयास करेंगे तो निश्चित तौर पर सफलता मिलना शुरू होगी, नशे के शिकार लोगों से घृणा नहीं करनी है, यह भी हमारे अपने हैं. इनको नशे से मुक्ति दिलाने के लिए भी सरकार प्रभावी प्रयास करेगी. हुक्का लाउंज जैसी चीज मध्यप्रदेश की धरती पर नहीं चलेंगे, आवश्यकता पड़ी तो बुलडोजर चलाकर इन्हें ध्वस्त कर दिया जायेगा.”

यह भी पढ़े – शक ने ली प्रेमिका की जान, सीएम हाउस से चंद कदमों की दूरी पर प्रेमी ने गला रेतकर उतारा मौत के घाट

सीएम शिवराज ने उमा भारती का किया धन्यवाद 
मुख्यमंत्री ने कहा कि ”बच्चे खेलकूद, पढ़ाई और योग जैसे कार्यों में व्यस्त रहेंगे, तो नशे की ओर उन्मुख नहीं होंगे, इसलिए हम प्रदेश में पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद एवं योग जैसे कार्यों को भी बढ़ायेंगे. हम सभी संकल्प लें कि मध्यप्रदेश को भी हम नशा मुक्ति में नंबर एक का राज्य बनाकर ही दम लेंगे, तो हम सब इसे नशा मुक्त प्रदेश बनाने में अवश्य सफल होंगे. उमा दीदी, आप प्रेरणा हैं. आपने इस अभियान को शुरू किया. आपने समाज को जगाने का संकल्प लिया. आज आपके भाई के रूप में मैं आपको आश्वस्त करना चाहता हूं कि हम सरकार की तरफ से समाज को नशा मुक्त बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे. हम जी जान लगा देंगे.”

नशा बर्बादी की जड़ है 
सीएम ने कहा कि ”मुझे कहते हुए गर्व है कि माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा और प्रदेश के नागरिकों के प्रयासों से मध्यप्रदेश को स्वच्छतम प्रदेश का सम्मान प्राप्त हुआ है. नशा एक बार शुरू होता है तो इंसान को बर्बाद कर देता है। सरकार का काम सड़क, पुल पुलिया, स्कूल, बांध, अस्पताल बनाना भी है लेकिन इंसान की जिंदगी बनाना और बचाना भी सरकार के कामों में से एक है. नशा करने से शरीर, मन, बुद्धि, परिवार किसी को लाभ नहीं होता है, तो इसको करने की क्या आवश्यकता है!. हर नशा ही बर्बादी की जड़ है, इसलिए इससे दूरी आवश्यक है.” बता दें कि मध्य प्रदेश में आज से नशा मुक्ति अभियान की शुरुआत हो रही है, जबकि उमा भारती भी शराबबंदी अभियान पर निकल रही हैं. बता दें कि मध्य प्रदेश से पहले छत्तीसगढ़ में भी हुक्का लाउंज बंद हो चुके हैं. 

JAYDEV VISHWAKARMA

पत्रकारिता में 4 साल से कार्यरत। सामाजिक सरोकार, सकारात्मक मुद्दों, राजनीतिक, स्वास्थ्य व आमजन से जुड़े विषयों पर खबर लिखने का अनुभव। Founder & Ceo - Satna Times

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button