Singrauli News : हाईवा वाहन ने पैदल चलते युवक को मारा टक्कर,मौके पर हुई दर्दनाक मौत

सिंगरौली।। सरई थाना क्षेत्र के खनुआ नया टोला में एक हाईवा वाहन ने पैदल चलते राहगीर को टक्कर मार दिया। जहां युवक की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। घटना के बाद गुस्साये ग्रामीणों ने घण्टों तक चकाजाम करते हुए आवागमन को बाधित रखा। काफी समझाईश के बाद किसी तरह जाम को खुलवाया गया।पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सरई थाना प्रभारी नेहरू सिंह खण्डाते को सूचना मिली खनुआ नया टोला प्रेम सिंह के घर के पास रात करीबन 8 बजे पैदल जा रहे राजू सिंह पिता अंगद सिंह गोंड़ उम्र 30 वर्ष निवासी खनुआ नया को टक्कर मार दी।

जहां युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी। मौके से पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेते हुए गुस्साये ग्रामीणों को समझाने में लगी रही। काफी जद्दोजहद व समझाईश के बाद किसी तरह से ग्रामीण मानने को तैयार हुए। तब जाकर कहीं जाम को खुलवाया जा सका।
यह बही पढ़े – MP : साहब को इस तरह प्रदूषण फैलाने वाले लोग नहीं आते नजर,निगाही में डामर बनाने की फैक्ट्री से निकलता धुएं का गुबार
पुलिस ने बताया कि हाईवा वाहन क्र.एमपी 66 एच 2735 के चालक के खिलाफ अंगद सिंह की सूचना पर धारा 174 जाफौ, 279, 304 ए के तहत प्रकरण दर्ज कर सीएचसी सरई में पोस्टमार्टम उपरांत पंचनामा तैयार कर शव परिजनों को सौंप दिया गया। वहीं घटना के बाद से फरार चालक की तलाश की जा रही है। वहीं परिजनों को प्रशासन के द्वारा मृतक की पत्नी को 1 लाख रू.का चेक एवं 15 हजार रू.अंतिम संस्कार के लिए राहत राशि दी गयी है।