Aagra News : हिंदू युवा वाहिनी ने रामनवमी पर निकाली भव्य शोभा यात्रा
आगरा । चैत्र रामनवमी पर्व को हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने दरिया नाथ मंदिर राजा मंडी एम जी रोड होते हुए गाजे बाजे के साथ भव्य शोभा यात्रा निकाली। जिसमें शामिल झांकियां आकर्षण का केंद्र रहीं। यात्रा में हिंदूवादी संगठनों के अलावा व्यापारिक व सामाजिक संगठनों के लोगों ने भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। जगह-जगह यात्रा का स्वागत किया गया। पूजन आरती के बाद हिन्दू युवा वाहिनी संम्भाग प्रभारी मुख्य अतिथि सम्पूर्णानंद व प्रदेश मंत्री पीयूष श्रीवास्तव ने केसरिया ध्वज दिखा कर यात्रा को रवाना किया। भगवान शिव, भगवान राम, हनुमान, राधा-कृष्ण, ऊं साईनाथ पालकी तथा माता दुर्गा की झांकी यात्रा की शोभा बढ़ा रही थीं। जगह-जगह लोगों ने फूलों की वर्षा कर यात्रा में शामिल लोगों का अभिनंदन किया। जिला प्रभारी गणेश
मोहन भरद्वाज व जिला अध्यक्ष दानवीर परमार ने देवी देवताओं की झांकी की आरती उतार कर पूजन अर्चन किया। जुलूस में जिला कार्यकारिणी सदस्य हेमंत सिंह व अनूप सिंह रघुवंशी के अनुसार अयोध्या नरेश भगवान राम के जन्म के उपलक्ष्य में स्थानीय हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने गाजे बाजे के साथ जुलूस निकाला। जुलूस दरिया नाथ मन्दिर राजा मण्डी से चालू होकर एम जी रोड़ से होते हुए नाल बंद, पचकुयां, बल्काबस्ती, गोकुलपुरा, होते हुए दरिया नाथ मन्दिर पर समापन हुआ