गैजेट्सहिंदी न्यूज

Android Phone का Hidden फीचर, पलक झपकते ही ट्रांसफर होगी फाइल, किसी App की जरूरत नहीं

आप व्हाट्सएप जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए तस्वीरें या छोटी वीडियोज तो शेयर कर सकते हैं लेकिन बड़ी फाइल शेयर करने के लिए आपको सोचना पड़ता है। बहुत से लोग अपने फोन में डाउनलोड की गई मूवी या कोई बड़ी वीडियो अपने दोस्त के साथ शेयर करना चाहते हैं। इसके लिए उन्हें प्ले स्टोर से दोनों ही डिवाइस में कोई थर्ड पार्टी ऐप डाउनलोड करना होगा और तब फाइल शेयर हो पाएंगी। हालांकि एंड्रॉयड फोन में छिपे हुए एक फीचर के जरिए आप बिना कोई ऐप डाउनलोड किए बड़ी से बड़ी फाइल्स शेयर कर सकते हैं। इस फीचर का नाम Nearby Share है। यह एप्पल के AirDrop की तरह काम करता है। यह फीचर अधिकतर एंड्राइड फोन की सेटिंग्स में छिपा होता है जिसे आपको इनेबल करना होगा।

कैसे इस्तेमाल करें Nearby Share
सबसे पहले दोनों फ़ोन्स की सेटिंग्स में जाएं और Nearby Share सर्च करें। अगर कोई रिजल्ट आता है तो कन्फर्म हो जाएगा कि दोनों फ़ोन्स यह फीचर सपोर्ट करते हैं। 

अब दोनों फ़ोन्स की settings में जाकर इस फीचर को इनेबल कर लें। (Google > Device Connections > Nearby Share > Turn On). ध्यान रहे कि इसके लिए फोन की लोकेशन और ब्लूटूथ खुला होना चाहिए।

जिस फ़ोन से फ़ाइल भेजना चाहते हैं, फाइल्स के शेयर ऑप्शन पर टैप करें। यहां आपको Nearby Share का ऑप्शन दिखाई देगा। इसपर टैप करें।

अब आपको रिसीवर की डिवाइस का नाम दिखाई देखा। इस पर टैप करें। इसके बाद रिसीवर के फोन में रिक्वेस्ट को Accept करें। 

इस तरह फ़ाइल पालक झपकते की सेंड हो जाएगी

JAYDEV VISHWAKARMA

पत्रकारिता में 4 साल से कार्यरत। सामाजिक सरोकार, सकारात्मक मुद्दों, राजनीतिक, स्वास्थ्य व आमजन से जुड़े विषयों पर खबर लिखने का अनुभव। Founder & Ceo - Satna Times

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button