टेक न्यूजटेक्नोलॉजीहिंदी न्यूज

इस छोटू Bulb के आगे Heater भी फेल! चुटकियों में ठंड को गायब कर देगा ये बल्ब; कीमत भी कम

Infrared Heating Lamp: भारत में अब जोरों की ठंड पड़ रही है. इस सीजन में लोग जरूरत पडने पर ही बाहर निकलते हैं. घर में भी ठंड पड़ने लगी है. ऐसे में लोग हीटर का ज्यादा इस्तेमाल करते हैं. लेकिन ज्यादा बिजली खपत होने के कारण हीटर का लगातार इस्तेमाल नहीं हो पाता है. ऐसे में इंफ्रारेड बल्ब आपके काम आ सकता है. जिसे सिर्फ रोशनी के लिए नहीं बल्की गर्माहट के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है. आइए जानते हैं इस बल्ब के बारे में…

Infrared Heating Lamp

यह इंफ्रारेड लैम्प है, जो ज्यादा पॉपुलर नहीं है या कहें कि लोगों को इसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है. इसका नाम PHILIPS 250W E27 230-250V Infrared Heating Lamp है, जिसे अमेजन से खरीदा जा सकता है. यह ज्यादा रोशनी तो नहीं फैलाता, लेकिन हीट जरूर जनरेट करता है. ये सेरेमिक हीटिंग लैंप है जो नाइक्रोम वायर्स का इस्तेमाल करके हीट जेनरेट करता है.

PHILIPS 250W E27 230-250V Infrared Heating Lamp Price

PHILIPS 250W E27 230-250V Infrared Heating Lamp की कीमत वैसे तो 999 रुपये है, लेकिन अमेजन पर 849 रुपये में खरीदा जा सकता है. यह 230W का बल्ब है, जो अच्छी-खासी हीट पैदा करता है. इससे छोटे पेट्स को आसानी से गर्म रखा जा सकता है. 

JAYDEV VISHWAKARMA

पत्रकारिता में 4 साल से कार्यरत। सामाजिक सरोकार, सकारात्मक मुद्दों, राजनीतिक, स्वास्थ्य व आमजन से जुड़े विषयों पर खबर लिखने का अनुभव। Founder & Ceo - Satna Times

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button