होम देश/विदेश मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ उत्तरप्रदेश जॉब/वेकैंसी एंटरटेनमेंट खेल लाइफस्टाइल टेक/गैजेट फैशन धर्म

ग्वालियर पुलिस ने पकड़ा ₹80 लाख का गांजा: पेड़-पौधों के नीचे छिपाकर आंध्र प्रदेश से दिल्ली भेजी जा रही थी 280 किलो की खेप

ग्वालियर, मध्य प्रदेश: ग्वालियर की झाँसी रोड पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 280 किलोग्राम गांजा बरामद किया है। ...

विज्ञापन

Published on:

| सतना टाइम्स

ग्वालियर, मध्य प्रदेश: ग्वालियर की झाँसी रोड पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 280 किलोग्राम गांजा बरामद किया है। इस गांजे की अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में कीमत लगभग 80 लाख रुपये आँकी गई है। पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जो आंध्र प्रदेश से गांजे की यह बड़ी खेप दिल्ली भेज रहे थे।

 

ट्रक में ऐसे छिपाया गया था तहलका मचाने वाला सामान

 

पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि शीतला माता मंदिर रोड पर याराना ढाबे के पास एक ट्रक संदिग्ध अवस्था में खड़ा है, जिसमें गांजा भरा हुआ है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम मौके पर पहुँची और ट्रक को रोककर तलाशी ली।

जाँच में पता चला कि तस्करों ने पुलिस की आँखों में धूल झोंकने के लिए ट्रक के ऊपरी हिस्से में पेड़-पौधे रखे हुए थे। लेकिन जब ट्रक के भीतर की तलाशी ली गई, तो उसमें 55 पैकेटों में भरा हुआ भारी मात्रा में गांजा मिला।

gwalior police were stunned when they discovered shocking material hidden

तीन आरोपी गिरफ्तार, गैंग की तलाश जारी

 

पुलिस ने मौके से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें अविनाश यादव और धर्मेंद्र गोस्वामी मुरैना के रहने वाले हैं, जबकि तीसरा आरोपी अजय गुर्जर मंडला जिले का निवासी है। ट्रक आरोपी अजय के भाई सर्वेंद्र गुर्जर के नाम पर दर्ज है।

पुलिस ने आरोपियों को एनडीपीएस (NDPS) एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया है और ट्रक को भी जब्त कर लिया है। उनके कब्जे से गांजे के साथ-साथ तीन महंगे मोबाइल फोन और ₹3000 नकद बरामद किए गए हैं। पुलिस अब इस अंतरराज्यीय गांजा तस्करी गैंग के बाकी सदस्यों और नेटवर्क का पता लगाने की कोशिश कर रही है।


 

 

प्रांशु विश्वकर्मा, ग्राफिक डिजाइनर, वीडियो एडिटर और कंटेंट राइटर है।जो बिजनेश और नौकरी राजनीति जैसे तमाम खबरे लिखते है।... और पढ़ें