सिंगरौली (SINGRAULI TODAY NEWS)।। महदेइया-गोरबी इलाके के महावीर कोल वाशरी में जीएसटी टीम ने छापामार (Gst Team Raid) की है। यह कार्रवाई कल शुक्रवार से जारी है। बताया जा रहा है कि जीएसटी टीम दस्तावेजों को खंगालने में लगी हुई है। कोल वाशरी ने कितने का हेरफेर किया है इसका स्पष्ट पता नहीं चल पा रहा है और जीएसटी टीम के सदस्य जानकारी देने से गुरेज कर रहे हैं।सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक महावीर कोल वाशरी महदेइया-गोरबी में कल शुक्रवार से ही जीएसटी की एक दर्जन सदस्यीय टीम छापामार कार्रवाई करने पहुंची है।
जहां कंपनी में कार्यरत स्टाफ का मोबाइल (mobile) भी स्वीच ऑफ करा दिया। कल शुक्रवार से आज शनिवार तक कार्रवाई जारी रही। सूत्रों के मुताबिक यह कार्रवाई कल रविवार तक हो सकती है। छापामार कार्रवाई के दौरान क्या-क्या गड़बडिय़ा मिली हैं। जीएसटी में हेरफेर किया गया है कि नहीं इसका अभी स्पष्ट पता नहीं चल पा रहा है।
यह भी पढ़े – MP : आदिवासी विभाग के छात्रावासों की मरम्मत के नाम पर गड़बड़झाला, जिम्मेदार मौन
छापामार कार्रवाई में शामिल जीएसटी टीम (gst team) के जिम्मेदार अधिकारी मीडिया से अभी तक दूरी बनाये हुए हैं। चौबीस घण्टे से अधिक समय से चल रही कार्रवाई को लेकर तरह-तरह की अटकलें भी लगायी जा रही हैं। यहां बताते चलें कि उक्त कंपनी पर पर्यावरण प्रदूषण फैलाने का भी आरोप लगते आ रहे हैं। फिलहाल जीएसटी टीम की छापामार कार्रवाई को लेकर कंपनी में हड़कम्प मचा हुआ है।